बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिन्द सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस बोकारो में आज भिन्न-भिन्न प्रकार के पौधे पर्यावरण संरक्षण हेतु लगाये गये। पौधों में जामुन, शीशम, नीम, गुलमोहर, कोयनार इत्यादि वृक्ष रोपण किये गये । इस कार्यक्रम में रॉटरी कलब के अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता जी, सचिव श्री हरपाल सिंह जी,श्री हरदीप सिंह जी, डॉ. अनिल कुमार त्रेहान जी एवं क्लब के अन्य पदाधिकरी तथा संस्थान से डॉ0 अरुण प्रसाद वर्णवाल, डॉ0 विकास घोषाल, डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,डॉ० दीपक कुमार, प्रो. सुमित कुमार पाण्डेय, प्रो० सुषमा कुमारी, प्रो० अपूर्वा सिन्हा,श्री गुरमेल सिंह, श्री कुमार रिषभ के साथ- साथ Greem Army और NSS के स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाये।
संस्थान के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह, सचिव-श्री सुरेन्द्र पाल सिंह, तथा निदेशक प्रो.(डॉ)प्रियदर्शी जरुहार ने खुशी व्यक्त किये। प्रत्येक वर्ष संस्थान में समय – समय पर वृक्षारोपण तथा वृक्षों के संरक्षण पर विद्यार्थियों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है।