झारखण्ड बोकारो

जाँच शिविर से गरीब लोगों के अलावा शिक्षित एवं प्रबुद्ध लोग भी लाभ उठाते : डीआईजी

बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर नागरिक सुरक्षा बोकारो के द्वारा नि:शुल्क ( मुफ्त) स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर चास स्थित आकाश अस्पताल में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुरेंद्र कुमार झा एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता तथा आकाश अस्पताल की निर्देशिका डॉक्टर पदमा एवं सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन शह राज्य प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में लगभग 450 रोगियों का इलाज किया गया। इलाज के सभी रोगियों को मुफ्त में दवा भी दी गई एवं जिनकी आवश्यकता हुई उनका रक्त जांच भी किया गया।

शिविर में शहर के जाने-माने शिशु रोगी विशेषज्ञ डॉक्टर इमरान असगर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पदमा, हृदय एवं डायबिटीज के विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा, आकस्मिक चिकित्सा के विशेषज्ञ डॉक्टर निशांत कुमार एवं जनरल फिजिशियन डॉक्टर दिनेश तथा फार्मासिस्ट श्रीमती खुशबू ने रोगियों की जांच की एवं दवा का वितरण किया।

गरीब लोगों के अलावा शिक्षित एवं प्रबुद्ध लोग भी लाभ उठाते

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा जी ने शिविर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से गरीब लोगों के अलावा शिक्षित एवं प्रबुद्ध लोग भी लाभ उठाते हैं। उन्होंने उपस्थित रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर जीवन जीने के लिए स्वास्थ्य जांच जरूरी है ।

अनुमंडल पदाधिकारी चास सह उप नियंत्रक सिविल डिफेंस बोकारो ओम प्रकाश गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि नागरिक सुरक्षा के द्वारा जनहित में हो रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा बोकारो केवल आपदा -विपदा में ही नहीं बल्कि सामान्य समय में भी इस तरह का शिविर का आयोजन करता रहता है।

प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ वर्मा ने बताया कि अगर आप समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाते रहें तो अचानक गंभीर बीमारी से निजात पा सकते हैं।कार्यक्रम में भगवती कॉलोनी के समाजसेवी श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए रोगियों के लिए हर तरह का मदद करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सिविल डिफेंस के डॉक्टर करण कुमार, पोस्ट वार्डन रवि. जयप्रकाश, मुकेश वर्मा. इंद्रजीत सिंह मिकी एवं एक्सिस बैंक चास र्के पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया।

Related posts

हर बच्चा सुरक्षित हो इसके लिए मिलकर करना होगा प्रयास।

admin

सीसीएल एवं डीवीसी प्रबंधन ने हमेशा विस्थापितों के साथ छलने का काम किया है : सांसद

admin

भयमुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को प्रशासन प्रतिबद्धः डीआइजी

admin

Leave a Comment