बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को बैंक दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय, सेक्टर 4, के प्रांगण में बोकारो जेनरल अस्पताल के तत्वाधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने 20 यूनिट रक्त का रक्तदान किया.
इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य थैलेसिमीया के मरीजों को रक्त मुहैया कराना, तथा खून की कमी से लोगों की जान न जाए, इसलिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है. बीजीएच के एडिशनल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डा० सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे का संयोग कम होता है. उन्होंने कहा कि 18 साल से 60 साल के तक कोई भी स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से साल में तीन बार रक्तदान कर सकता है. रक्तदान करने से शरीर के किसी अंग में कमजोरी नहीं आती है. रक्तदान शिविर में बोकारो जेनरल अस्पताल के रक्त केन्द्र के डा० सुरेन्द्र कुमार, डॉ गौरव विशाल, एवं सहकर्मी रंजिता एक्का, सोनाली श्री , अंकिता , मनीष पैट्रिक , एवं कौशल तथा काउन्सलर कविता कुमार (झारखण्ड सरकार) उपस्थित रहे.