झारखण्ड बोकारो शिक्षा

सीआईएससीई जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 में सेंट जेवियर्स विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम

बोकारो (ख़बर आजतक) : डी नोबिली स्कूल सीएमआरआई धनबाद में सीआईएससीई जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमें कुल आठ विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें डीएनएस भूली , डीएनएस सीटीपीएस , डीएनएस बीटीपीएस , डीएनएस सिंदरी , डीएस मैथन , डीएनएस कोराडीह और संत ज़ेवियर्स बोकारो ने हिस्सा लिया।

इस बैडमिंटन मीट में अंदर 14, 17 एवं 19 के बच्चों ने भाग लिया। सीआईएससीई बैडमिंटन में संत जेवियर , बोकारो की लड़कियों ने विजेता का खिताब हासिल किया। अंडर 14 सिंगल में अनीशा पात्रा ने डीएनएस मैथन की खिलाड़ी को 21-15 , 21-17 , 21-18 से हरा कर विजेता का खिताब जीता और डबल्स में अनीशा पात्रा और कृतिका कुमारी ने डी एन एस मैथन को 21-16 , 21-19 , 21-17 से हरा कर विजेता रहीं। अंडर 17 में आत्रेई और आराध्या उप विजेता रही । अंडर-19 में आशना क्रिशु उपविजेता बनी। ओवरऑल चैंपियन का खिताब संत जेवियर स्कूल, बोकारो के छात्राओं ने अपने नाम किया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस.जे. ने विद्यालय की विजेता टीम को बधाई देकर उनके मनोबल को बढ़ाया।

Related posts

उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से पोषण रथ की प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

तेतुलिया चौक के पास से सरकारी जल-नल योजना के अवैध पाइप लदे टेंपो के साथ एक गिरफ्तार

admin

हज़ारीबाग़ : ACB ने मनरेगा के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

admin

Leave a Comment