झारखण्ड बोकारो स्वास्थ

मरीजों को बेहतर इलाज और हर तरह की सुविधा के लिए किया गया है आदित्या होलिस्टिक केयर का शुभारंभ : गुप्ता

विज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक) : मरीजो को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके और अच्छी सुविधा मिल सके,जिसके लिए बोकारो में पहली बार सुपर मल्टिप्लेक्स हास्पिटल आदित्या होलिस्टिक केयर का उद्घाटन किया गया है यहाॅ जेनरल वार्ड में मरीजों की सुविधा का ख्याल रखा गया है जिसमें फुल वातानुकूलित रूम है और 24 घंटे अनुभवी चिकित्सक और ख्याल रखने के लिए अनुभवी सिस्टर उपलब्ध है। यह बातें चास रामगढ हाइवे फोरलेन में हास्पिटल के उद्घाटन फिता काटकर करते हुए हास्पिटल के निर्देशक मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा। श्री गुप्ता ने कहा की आँख के उपचार के लिये स्पेशलिस्ट डॉक्टर पारक्षित नंदी (बर्धमान) बंगाल से है तथा यहाॅ हर तरह की आँख का उपचार जैसे ग्लूकोमा ,मोतियाबिंद,मधुमेह संबंधी,रेटिनोपैथी, दृष्टिवैषम्य, मंददृष्टि,कॉर्निया का घर्षण,सूखी आंखें,रेटिना अलग होना का इलाज किया जाएगा तथा जेनरल एवं शिशु रोग बिशेषज्ञ डॉक्टर बिकाश कुमार करेगें। इस मौके पर कई डॉक्टर , समाजसेवी उपस्थित रहे।।

Related posts

एमजीएम स्कूल बोकारो के जूडो खिलाड़ी सीनियर जूडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

admin

बोकारो में खनन विभाग का सघन जांच अभियान, दो ट्रैक्टर जब्त

admin

स्वदेशी जागरण मंच ने स्वावलंबी भारत अभियान के माध्यम से छात्रों को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित

admin

Leave a Comment