झारखण्ड बोकारो

ठेकाकर्मियों के लिये बोकारो स्टील से एतिहासिक समझोता : बि के चौधरी

बोकारो (ख़बर आजतक) : जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-9 मे मजदूरों के एतिहासिक समझोता और जीत के खुशी मे आज ठेकाकर्मीयों द्वारा युनियन के महामंत्री सह नन एन जे सी एस के संयोजक बि के चौधरी को फूल माला एवं मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया ।अपने सम्बोधन मे बि के चौधरी ने कहा कि 

ठेकाकर्मियों को ब्लड प्रेशर और शुगर के चलते 28 दिन के लिए काम से बैठाना ,बेतन मे से ठेकेदार को वापस नही करने पर काम से निकालना, ई एस आई अस्पताल मे दबा नही मिलना ,मास्टर रोल मे कम हाजरी देना,बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजरी बनाने ,इस्पातकर्मीयों के तरह साईकिल, केन्टीन, रात्री पाली पाली भत्ता देने, किसी भी कारण से हुए मौत पर इस्पातकर्मीयों की तरह उनके आश्रित को नियोजन देने इत्यादि 9 सूत्री मांगपत्र के साथ नन एन जे सी एस युनियन के तरफ से 11 जूलाई को एक दिवसीय हड़ताल नोटिस प्रबंधन को दिया गया था । सेल के किसी भी प्लांट के साथ साथ बोकरो स्टील प्लांट के इतिहास मे पहली बार ठेकाकर्मीयों ने हड़ताल को 100%, सफल कर अपने चीर परिचित मांगो को हांसिल करने के लिये चट्टानी एकता के साथ  खड़ा हुआ जिसे देखकर प्रबंधन ने घुटना टेकते हुए 9 जूलाई को सहायक श्रमायुक्त (केन्द्रीय) धनबाद मे हुए त्रिपक्षीय बार्ता मे निम्नलिखित बिन्दुवार हुए समझोते पर हस्ताक्षर किया जिसमे 1–  ब्लड प्रेशर शुगर मे पहले 28 दिन के अनफिट किया गया था जो अब घटकर मात्र 7 दिन हुआ। 2–पहले दवा नही मिलता था, अब ई एस आई अस्पताल मे दवा मिलेगा नही रहने पर रिअम्बर्समेन्ट किया जायगा । 3– बहुत जल्द बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजरी बनेगा । 4– मिनिमम वेज, ई एल बोनस  मांगे जाने पर जो मौखिक  काम  से निकाल दिया जाता था उसपर रोक लगाया गया है अब लिखित कारण देना होगा जिसपर प्रबंधन और युनियन समीक्षा करेगा कि लगाये गए आरोप सही है या गलत।  बांकी अन्य मांगो पर 16 जूलाई को पुनः धनबाद मे बार्ता तय किया हुआ है ।हस्ताक्षर करने बालों मे सहायक श्रमायुक्त, युनियन की ओर से बि के चौधरी , साधुशरण गोप, देवदीप सिंह दिवाकर और हड़ताल का समर्थन  करने बाले सीटू के संयुक्त 

महामंत्री माननीय बड़े भाई बी डी प्रसाद जी का हस्ताक्षर है ईसके बाबजूद  उन्होने हमलोगों के उपर हड़ताल को वापस लिये जाने को मजदूरों के धोखा और पीठ मे छूरा भोंपने जैसा शब्दों का उच्चारण अखबारो किया है जो काफी निंदनीय और शर्मनाक है।अगर निर्णय पर एतराज था तो धनबाद मे वे बोल सकते थे तथा हस्ताक्षर करने से मना कर सकते थे । इसके बावजूद इस तरह का अशोभनीय भाषा का प्रयोग क्यो किये समझ मे नही आ रहा है । अन्त मे ठेकाकर्मियों को इस एतिहासिक जीत का करण बताते हुए बि के चौधरी ने कहा कि आपने जिस तरह से इस आन्दोलन मे संख्याबल के साथ साथ अपनी चट्टानी एकता को प्रदर्शित किया उसी का नतीजा है कि आपको एतिहासिक जीत बिना हड़ताल और हाजरी कटाये हुए मिला।बांकी मांगो को हांसिल करने के लिये भी इसी जोश और उत्साह बनाकर रखें ।कार्यक्रम मे संयुक्त महामंत्री एन के सिंह, एस के सिंह, अनि कुमार, रौशन कुमार, आर आर सोरेन, रामा रवानी, ए के मंडल अभिमन्यु मांझी, विमल रवानी,ए रवानी, जितेन्द्र कुमार सिंह, नासिर अहमद , राजेश कुमार, शुरेन्दर शर्मा, पांडे, मुख्तार अंसारी, रामगोपाल ठाकुर, अभिषेक, बिनोद, राहुल, राजकुमार, मुनि लाल, हिरा लाल, इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो के 19 गांव को पंचायत में शामिल करने हेतु मुद्दा को ले कर डॉ पी नैय्यर ने राज्यपाल से की मुलाकात

admin

मायूमं धनबाद कोयलांचल शाखा ने लगाया दूसरा अमृतधारा वाटर कूलर

admin

बोकारो में राज्यस्तरीय तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता प्रारम्भ

admin

Leave a Comment