गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन पर 14 जुलाई से रोक

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया में बड़े वाहनों के संचालन पर बराबर सड़क जाम होने.से आम लोगों को परेशानी बढ़ने पर पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बेरमो अनुमंडल के एसडीपीओ से बात कर समस्याओं कि समाधान करने की बात कही।

उन्होंने ने कहा दिन हो या रात बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन होने से गोमिया चौक में जाम लगना आम बात हो गई है, जिससे घंटो घंटो तक.आम लोगों को परेशानी होती है, एसडीपीओ ने गोमिया के थाना प्रभारी से बात कर शाम 5:00 से 9:30 बजे भारी तक बडे वाहनों पर रोक लगाने की बात कही। जिस पर थाना प्रभारी ने सहमति जताते हुए कहा दिनांक 14 जुलाई से शाम 5:00 बजे से 9:30 बजे.रात तक बड़े बहनों की आवागमन पर.रोक.लगाने की बात कही

Related posts

बोकारो : सेक्टर नौ कुलिंग पौंड दुर्गा पूजा का हुआ भूमि पूजन

admin

साडम संतोषी मन्दिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्री गणेशा पूजा महोत्सव के चौथे दिन उमड़ी श्रद्धांलुओं की भीड़

admin

जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment