झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

पेटरवार : भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत चार की स्थिति गंभीर

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार बाजार टांड़ स्थित विकास हार्डवेयर दुकान के निकट हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत घटना स्थल पर हो गई। इस दर्दनाक घटना में पांच अन्य लोग घायल हो गए जिनमें चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे की है।

विज्ञापन

इस घटना में जिसकी मौत हुई है उनमें रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र के संजय घासी 30 वर्ष ओर गोला थाना क्षेत्र के गोला निवासी राज नायक 25 वर्ष शामिल है जबकि गंभीररूप से घायल लोगों में पियूष स्वर्णकार 18 वर्ष गोला, उदय कुमार 25 वर्ष बहु बाजार रांची, रितेश नायक 20 वर्ष गोला,सन्नी नायक 18 वर्ष बहु बाजार रांची शामिल है जबकि विशेष नायक(14 वर्ष) बटी टोली रांची को मामूली चोट आई है। गंभीररूप से घायल दो लोगों को रिम्स रांची और दो लोगों को सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमलता तिग्गा ने की।बताया जाता है कि रामगढ़ जिले के गोला निवासी आनंद नायक के शादी समारोह में शामिल होकर बेरमो के जारंगडीह से एक मारुति वैन संख्या जे एच 24 सी 3864 पर सवार होकर सभी लोग मंगलवार की सुबह गोला लौट रहे थे कि विकास हार्डवेयर पेटरवार के पास अज्ञात वाहन ने बराती वाहन को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण दो लोगों की मौत घटना स्थल पर हो गई और पांच लोग घायल हो गए जिनमें चार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

Related posts

विस्थापित संघर्ष समिति, टीटीपीएस-ललपनिया के प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडलाधिकारी से की मुलाकात

admin

डुमरी में पदयात्रा आयोजित, नेहा महतो ने यशोदा देवी को जीताने का किया आह्वान

admin

शिक्षा: एसबीयू में जलवायु परिवर्तन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर संवादात्मक सत्र का आयोजन

admin

Leave a Comment