झारखण्ड राँची राजनीति

दोनो समुदाय के बीच का विवाद, जल्द निकालेंगे समाधान: योगेन्द्र

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव ने महूदी को लेकर कहा कि साल के महूदी विवाद को भाजपा शासन काल मे सुलझाने का कार्य नहीं किया और अभी उक्त विषय पर विरोधी दल राजनीति कर रहे है परन्तु दोनों पक्ष के विवाद का हल सिर्फ गाँव और स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि के उपस्तिथि मे निकाल लिया जाएगा।

योगेन्द्र साव ने कहा कि आपसी बातचीत और समझ से 40 साल पूर्व के विवाद को ख़त्म करना आवश्यक है। लड़ाई झगड़ा से समाधान निकाला नहीं जा सकता है। कुछ ओछी मानसिकता के राजनीतिज्ञ चेहरे बड़कागाँव की शान्ति भाईचारा भंग कर हैं । बाहर से लोग आकर बड़कागाँव मे आपसी भाईचारा एवं सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं जिससे आम जनता भी प्रभावित हो रही है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी आपसी वैमनस्य का माहौल कर राजनीति रोटी सेकना चाहते हैं जिसे मैं कभी सफल नहीं होने दूँगा और जल्द ही दो समुदाय के बीच बातचीत और आपसी सहमति से विवाद का समाधान निकाला जाएगा।

Related posts

तिरंगा यात्रा के माध्यम से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न, बोकारो में दिखी देशभक्ति की मिसाल

admin

Accident : गुरुवार के अहले सुबह गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग मे भीषण सडक हादसा, दो की मौत दो अन्य घायल

admin

जेपीएससी की परीक्षा के दौरान सभी 65 सेंटर पर रहेगी निषेधाज्ञा

admin

Leave a Comment