झारखण्ड धनबाद

दून पब्लिक स्कूल में मना रेनी डे

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद : कुसुम विहार स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज रेनी डे मनाया गया बता दें की प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के लिए बारिश की गतिविधियाँ आयोजित की गईं। ‘रेनी डे’ कार्यक्रम ने बच्चों और शिक्षकों ने भरपूर मनोरंजन किया, क्योंकि उनका उत्साह रंग-बिरंगे, अनोखे और असाधारण बारिश के सामान और प्रॉप्स में झलक रहा था,

बच्चों ने इस कार्यक्रम में स्विमिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस आदी किए।
अंत में स्कूल के चेयरमैन श्री जे एन सिंह, डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार, प्रिंसिपल बी के सिंह, वाइस प्रिंसिपल प्रिय रंजन कुमार, सभी ने प्राइमरी विंग के बच्चों को फ्रूटी आदी दिए । प्रोग्राम को सफल बनाने में कॉर्डिनेटर जया चक्रबर्ती शिक्षिका रीना कुमारी, डॉली सिन्हा, सुषमा कुमारी, मूनमुन सिखदर आदि का अहम भूमिका रही।

Related posts

गतका नेशनल चैंपियनशिप में बोकारो की बेटियों ने जीते नौ मैडल

admin

थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों का बोन मैरो प्रत्यारोपण परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर का अद्वितीय आयोजन

admin

पेटरवार में उत्पाद विभाग ने अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर की छापेमारी

admin

Leave a Comment