झारखण्ड बोकारो

गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस की छात्रा शिवांगी का अमेरिकन कंपनी में चयन

बोकारो (खबर आजतक): शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो की एम. वी. ए. तीसरे सेमस्टर की छात्रा शिवांगी सिंड का कैंपस सिलेक्शन एक अमेरिकन कंपनी इन्फोसेक मार्केट इन्साईट्स एल.एल.सी. द्वारा किया गया है.

वे प्रोजेक्ट मैनेजर के पद के लिये चयनित की गयी है तथा उनकी पोस्टिंग चेन्नई की गयी है. कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरहार ने उन्हें बधाई देते हाि बेहतरीन प्लेसमेंट रहा हे तथा उच्च तकनीकी शिक्षा के अलावा अपने छात्रों की उत्तम प्लेसमेंट के अवसर मुहैय्या कराने के लिये कटिबद्ध है.

निदेशक महोदय ने कालेज प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. सलीम अहमद और एम. बी. ए. विभाग प्रमुख प्रो. विकास जैन के योगदान को सराहा, संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह व श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने शिवांगी सिंह को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य

Related posts

वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल में प्रशिक्षित 30 सोलर पी वी इंस्टालर ट्रेड छात्रों को किया गया सम्मानित

admin

पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी की जयंती पर युवा कॉंग्रेस द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

admin

गोमिया : कोयले की गुणवत्ता की जांच पुनः कराने की मांग को लेकर दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कोयला मंत्री को लिखा पत्र…

admin

Leave a Comment