गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने किया पचमो के क्षतिग्रस्त झरना पूल का निरीक्षण

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : राहवन,पचमो, हुरदाग का मुख्य मार्ग जो बिहाईमहुआ,जटियाटांड,पन्नाटांड़, जमनीजारा, झुमरा पहाड़,चटरोचट्टी,अमनबलथरवा, जैसे अन्य 30 गांवों को आपस में जोड़ती है। उस पूल की स्थिति बहुत ही खाराब है। यह पूल रामगढ़ और बोकारो के मध्य जुड़ी हुई है।

स्थानीय जनप्रतिनिधि के शिकायत पर क्षतिग्रस्त पूल के निरीक्षण करने पहुंची बोकारो जिला परिषद कि अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी एवं लोकप्रिय समाजसेवी श्री चितरंजन साव जी। पूल की जर्जर स्थिति देख सुनीता देवी जी ने कही है कि वो जल्द ही इस क्षतिग्रस्त पूल की मरमती की बात बोकारो डीसी से करूंगी और जल्द से जल्द बनवाने का आग्रह करूंगी क्योंकि इसके कारण हजारों ग्रामीण वासियों के आवागमन में परेशानी हो रही है।

कभी भी किसी तरह की बड़ी दुर्घटना हो सकती है।इस मौके पर पचमो पंचायत के प्रतिनिधि मुखिया राजेश रजवार, वार्ड प्रतिनिधि सुशीला देवी,प्रतिमा देवी,रुबी कुमारी, सुनीता देवी, राधिका देवी, राजेश राम, उर्मिला देवी एवं अन्य ग्रामीण वासी लोग भी मौजूद थे।

Related posts

मानव अधिकार मिशन ने महिलाओ को किया सम्मानित

admin

चास में 65 लाख की RTGS ठगी का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार, 34 लाख नकद बरामद

admin

मिनिमम वेज के भुगतान के लिए साढ़े तीन घंटे का हड़ताल एक ट्रेलर था : राजेंद्र सिंह

admin

Leave a Comment