रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): राजद के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने देश के आम बजट को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के द्वारा आम बजट बेहद निराशाजनक रहा, झारखण्ड को नजरंदाज किया गया। इस बजट से युवाओं को कोई लाभ नहीं मिला, बेरोजगारी, महँगाई जस का तस रहेगा, निम्न मध्यम वर्ग को कोई फायदा नहीं हुआ, गृहणियों कोई राहत नहीं घरेलू गैस सिलेंडर, पेट्रोल,डीजल खाद बीज में कोई राहत नहीं, श्रमिको को कोई विशेष लाभ नही,भारी उद्योग कारखाना के रिवाइवल के लिए कोई प्रावधान नहीं।
शिक्षा चिकत्सा और स्वास्थ में आशा के अनुरूप कुछ भी नही सोशल नेटवर्किंग के देश में तकनीकी संस्थान को बढ़ावा देने का कुछ भी नही। भारत एजुकेशनल हब रहा है, दूरदर्शी विजन का अभाव है जिस कारण मल्टीनेशनल कंपनियाँ अपना पाँव पीछे खींच रही है। यह बजट स्वतंत्र भारत का सबसे कमजोर है।