झारखण्ड बोकारो राँची

राँची : मैच हारने पर सीसीटीवी को कपड़े से ढक कर की गई बच्चों की पिटाई

रिपोर्ट : संजय तिवारी

रांची (ख़बर आजतक) : रांची के प्राइवेट स्कूल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहाँ एक स्पोर्ट्स टीचर पर एक दर्जन से ज्यादा बच्चों को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। घटना 22 जुलाई की है जब बच्चे बोकारो में एक खेल प्रतियोगिता से वापस लौटे थे।

इस मामले में पीड़ित बच्चों की ओर से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। बच्चों के माता-पिता ने बताया कि उनके बच्चे डीएवी गांधीनगर स्कूल में पढ़ते हैं और 22 जुलाई को बोकारो में एक अंतर-विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए थे। खेल प्रतियोगिता में कुछ बच्चे अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके बाद स्पोर्ट्स टीचर आयुष ने बच्चों को स्कूल में ही बुरी तरह से पीटा। बच्चों के पैर और पीठ पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं

माता-पिता ने यह भी आरोप लगाया कि पिटाई के दौरान स्कूल के सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढक दिया गया था। एक अभिभावक ने बताया कि परिजनों ने बताया कि स्कूल के सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा डालकर बच्चों की पिटाई की गई है।

Related posts

झारखंडियों के दुःख-दर्द को समझने वाले नेता थे प्रवीण उराँव : सुदेश महतो

admin

G-20 नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए नितीश कुमार व हेमन्त सोरेन, मोदी ने बाइडेन से करवाई मुलाकात

admin

बेरमो डिवीज़न टी – 20 का ताज सत्यम क्रिकेट क्लब स्वांग को

admin

Leave a Comment