झारखण्ड बोकारो

उपायुक्त के समक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी के नवनिर्वाचित प्रबंध समिति सदस्यों ने ली शपथ

बोकारो (ख़बर आजतक) : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को उपायुक्त विजया जाधव के समक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी, बोकारो इकाई के नव निर्वाचित प्रबंध समिति के सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो आदि उपस्थित थे।

इस दौरान इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी, बोकारो इकाई के प्रबंध समिति की बैठक हुई। जिसमें कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। सर्व सहमति से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विजया जाधव को अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद को उपाध्यक्ष, वासुदेव मिश्रा को सभापति, अली इमाम अंसारी को उप सभापति, सुरेश कुमार बुधिया को कोषाध्यक्ष एवं एस एन राय को सचिव बनाया गया।

बैठक में सरकार की ओर से नामित विभागीय सदस्यों का निर्धारण किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक बोकारो, सीआइएसएफ कमांडेन्ट, अनुमण्डल पदाधिकारी चास, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा हैं। वहीं, आमंत्रित सदस्य के तहत जेनरल मैनेजर ई.डी (पी एण्ड ए) बी०एस०एल, जेनरल मैनेजर ओ.एन.जी.सी एवं जेनरल मैनेजर सीसीएल हैं।

वहीं, बैठक में सदस्य वृद्धि पर विचार-विमर्श किया गया। बताया गया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी जिला शाखा बोकारो के वर्तमान में 457 सदस्य है, जिसमें अधिकांश सदस्य मृत अथवा शिफ्टेड हो गये है। जिला शाखा को पुर्नगठित एवं क्रियाशील बनाने हेतु, समिति में सक्रिय नये सदस्य को जोड़ने की आवश्यकता है। इसके लिए आगामी माह में वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

वहीं, सदस्यता वृद्धि अभियान के क्रियान्वयन हेतु *एक कोर टीम का गठन किया गया। जिसमें अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी अध्यक्ष, जिला सहकारिता पदाधिकारी सचिव, कार्यकारिणी सदस्य श्री आर.के. दत्ता, ओ.पी. अग्रवाल, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, राणा रमेश कुमार सिंह सह.प्र.पदा. चास एवं जितेन्द्र सिंह देव सह.प्र.पदा. हैं।

Related posts

हूल दिवस पर हुई बर्बरता के विरोध में बोकारो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन

admin

हटिया विधानसभा के अंतर्गत संजय सेठ द्वारा चलाया गया महाजनसंपर्क अभियान

admin

सीएसपी संचालक द्वारा 80 हजार रुपये का फर्जी निकासी का आरोप

admin

Leave a Comment