झारखण्ड राँची राजनीति

गोरियवटा में कुकही नदी पर पुल निर्माण की मिली स्वीकृति

पुल निर्माण होने से दर्जनों गाँव के लोग होंगे लाभान्वित: कमलेश सिंह

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची/हरिहरगंज(खबर_आजतक): हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हुसैनाबाद हरिहरगंज की सभी महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों व पुल पुलिया का निर्माण कराया जा चुका है। कुछ पर कार्य चल रहा है। हैदरनगर के सुदूरवर्ती गाँव गोरियवटा छठ घाट के पास कुकही नदी पर पुल निर्माण कार्य की मांग लगातार ग्रामीणों के द्वारा की जा रही थी। इस पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को पाँच किलो मीटर घूमकर गाँव में आना जाना पड़ता है। पुल का निर्माण हो जाने से गोरियवटा गाँव की दूरी दो किलो मीटर हो जाएगी। इस पुल को स्वीकृति मिलने से गोरियवटा के ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार ने इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है।

कमलेश सिंह ने कहा है कि वह लगातार क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करते हैं। जनता से उन्होंने जो वादा किया था, उसे पूरा करना उनका दायित्व है। उन्होंने कहा कि जनता से किया गया वादा पूरा कर उन्हें सुविधाएँ उपलब्ध कराने में उन्हें काफी खुशी होती है। उन्होंने कहा कि कुकही नदी पर पुल निर्माण हो जाने से गोरियवटा दहपर गांव के अलावा अन्य कई गांव के लोगों को लाभ होगा।

विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि बड़ी सड़कों के बाद अब गांव की छोटी छोटी सड़कों का निर्माण कराने की दिशा में वह आगे बढ़े हैं। ग्रामीण कार्य विभाग से हुसैनाबाद की अन्य कई सड़कों को भी स्वीकृति दिलाई गई है। कमलेश सिंह ने बताया कि जल्द ही निविदा निकलने के बाद सड़कों व पुल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही बचे हुए कार्यों को भी धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया है की वह निर्माण कार्यों पर नजर रखें, अगर निर्माण कार्यों में गड़बड़ी होती है तो तत्काल सूचना दें, कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्यों में किसी के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। हर हाल में निर्माण करा रहे लोगों को गुणवत्ता का खयाल रखना होगा।

Related posts

पहलगाम हमले के विरोध में केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि, भारत सरकार के कदमों का किया स्वागत

admin

हेमन्त सरकार के संरक्षण में राज्य में बढ़ा लव जिहाद, धर्मांतरण और गो तस्करी: प्रदीप वर्मा

admin

मधुकरपुर में ज़मीन विवाद को लेकर तनाव, सड़क जाम कर ग्रामीणों ने की न्याय की माँग

admin

Leave a Comment