झारखण्ड राँची

सीसीएल में हैंडलिंग लिटिगेशन पर कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीसीएल ने सीसीएल मुख्यालय के मानव संसाधन विकास विभाग में मुकदमेबाजी से निपटने पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य अधिकारियों को अदालती मामलों को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए ज्ञान और कौशल से परिचित करना था। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमित सिन्हा थे। उन्होंने मुकदमेबाजी प्रबंधन पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की।

वहीं विभागाध्यक्ष (विधि) जोबी वीपी एवं उप. प्रबंधक (विधि) ऋचा मित्तल ने सेवा मामलों से संबंधित न्यायालयों के कुछ ऐतिहासिक निर्णयों पर चर्चा किया। वही आशीष त्रिपाठी, एमटी (विधि) द्वारा मुकदमा प्रबंधन प्रणाली (एलएमएस) की कार्यप्रणाली के बारे में एक संक्षिप्त विवरण दिया गया।

इस कार्यशाला में सीसीएल मुख्यालय और क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।

Related posts

पेटरवार : एनडीए चुनाव कार्यालय का किया गया उद्घाटन

admin

एसबीयू और यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना में हुआ एमओयू

admin

अपने लक्ष्य के प्रति जुनून रख पाएं उत्कृष्टता, सफलता स्वतः मिलेगी : आईजी क्रांति

admin

Leave a Comment