झारखण्ड राँची

जेएससीए कंट्री क्रिकेट क्लब की EOGM की बैठक में विवाद, गवर्निंग बॉडी के संशोधन का सांसद सह क्लब निदेशक मनीष जायसवाल ने विरोध किया

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सांसद मनीष जयसवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राँची में हो रहे JSCA कंट्री क्रिकेट क्लब की EOGM की बैठक में विवाद सामने आया है, क्लब की गवर्निंग बॉडी के संशोधन का एक पक्ष में विरोध किया है। सांसद सह क्लब के निदेशक ने मनीष जयसवाल और आईपीएस आरके मलिक समेत दर्जनों गवर्निंग बॉडी के सदस्यों ने संशोधन का विरोध किया है।

वहीं मनीष जयसवाल और आरके मलिक ने कहा कि इस मामले को उचित प्लेटफार्म पर ले जाएँगे इसमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया की हत्या की गई है, बिना पढ़े हुए संशोधनों को पास कर लिया गया है जो कि कहीं से भी उचित नहीं है। यह अमान्य माना जाएगा, आज कुल 53 संशोधन पारित किए गए हैं।

Related posts

राँची (खबर आजतक): ट्राइबल वूमेन एंटरप्रेन्योर सब कमिटी की चेयरमैन माला कुजूर को आदिवासी महोत्सव में आदिवासी व्यंजन में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए अध्यक्ष किशोर मंत्री, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल एवं आईटी चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा।

admin

विभिन्न संगठनों व लोगों के मिल रहे समर्थन से लग रहा है इस बार धनबाद लोकसभा में आसपा विजय होगी : डा नैय्यर

admin

कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अजय राय ने महाप्रबंधक अनिल भारतीयम को सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment