SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

ह्यूमन कैपिटल प्रबंधन प्रणाली परियोजना के ब्रांडिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीएसएल के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद  द्वारा ह्यूमन कैपिटल प्रबंधन प्रणाली परियोजना के ब्रांडिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया. बीएसएल में  लागू किए जा रहे “ह्यूमन कैपिटल प्रबंधन प्रणाली” के लिए हाल ही में एक ब्रांडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें भाग लेने वाले कार्मिकों को ओरेकल ह्यूमन कैपिटल प्रबंधन प्रणाली परियोजना के लिए एक उपयुक्त नाम और टैगलाइन का सुझाव देना था. बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित इस प्रतियोगिता में एक सौ (100) से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुए थे. इस परियोजना का उद्देश्य बोकारो स्टील प्लांट में सभी मानव संसाधन प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण करना है.

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन – ज्ञानार्जन एवं विकास ) मनीष जलोटा एवं मुख्य महा प्रबंधक (एस एम एस -II & सी सी एस ) अरविन्द कुमार द्वारा अनीमा कुशवाहा, मुख्य महा प्रबंधक (परियोजनाएँ) के प्रस्तावित टैग लाइन “टचिंग लाइव्स द एच आर वे ” तथा  सिंटर प्लांट में कार्यरत  श्री प्रणय त्रिवेदी, सहायक महा प्रबंधक  द्वारा प्रस्तावित  नाम “प्रखर” को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.

Related posts

मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में 78वां आजादी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया

admin

रोजगार मेले में 452 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, ऑन स्पॉट दर्जनों को मिला नियुक्ति पत्र, 184 अभ्यर्थी हुए शार्टलिस्टेड

admin

सीबीएसई (पूर्वी क्षेत्रीय) हैंडबॉल टूर्नामेंट-2022 का दूसरा दिन संघर्ष और रोमांच से भरपूर रहा…

admin

Leave a Comment