झारखण्ड राँची राजनीति

मानसून सत्र: विधायक अनन्त ओझा ने विधानसभा में उठाया बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला, कहा – “काँग्रेस – झामुमो की सरकार बंग्लादेशी घुसपैठियों के प्रति दिखा रही हैं अगाध प्रेम”

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची/साहेबगंज(खबर_आजतक): विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन राजमहल विधायक अनन्त कुमार ओझा ने सदन में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से बंग्लादेशी घुसपैठ का मामला को उठाया। उन्होंने ने राज्य अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से राज्य सरकार से पूछा कि साहेबगंज जिला सहित संथाल परगना प्रमंडल में बंगलदेशी घुसपैठ कर बड़े पैमाने पर असंवैधानिक रूप से फर्जी आधार कार्ड व विभिन्न प्रकार के वैधानिक प्रपत्र बनाकर राज्य में निवासित हो रहे हैं। राज्य सरकार इसे स्वीकार किया हैं कि 4 बंगलादेशी घुसपैठी अभी तक पकड़ाया हैं जिसका जिक्र भी राज्य सरकार ने अपने उत्तर में किया हैं तीन मामला उधवा साहेबगंज जिले के राधानगर थाना का है और एक मामला राजमहल थाना का हैं चारों पर एफआईआर अलग-अलग मामलों में दर्ज हैं।

राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कार्यस्थगन सूचना के जरिए संथाल परगना के जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला उठाया।

राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र विशेषकर संथाल परगना प्रमण्डल अन्तर्गत साहेबगंज, पाकुड़, दुमका सहित अन्य जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिस कारण राज्य व राष्ट्र विरोधी तत्त्वों द्वारा अंसवैधानिक गतिविधियाँ हो रही है। इनअसंवैध्यानिक गतिविधियों पर विराम लगाना लोकतंत्र के लिए महत्त्वपूर्ण है। साय ही इस क्षेत्र में विगत कई वर्षों में डेमोग्राफी में काफी परिवत्तन हआ है। संथाल परगना में आदिवासी जनसंख्या में10 प्रतिशत की गिरावट हुई है, वहीं बांग्लादेशी घुसपैठ के बढ़ते प्रभाव के कारण मुस्लिम जनसंख्यामें अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण पूर्व मे लव जिहाद, लैंड जिहाद की नीति को अपनाकर राज्य में सामाजिक कुरीतियाँ उजागर होती चली आई है, बल्कि अब इन घुसपैटियं केद्वाय राष्ट्र की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर “वोट जिहाद'” नीति अपनाकर कुअराघात कर रहें हैं। विगतवर्ष पूर्व दैनिक समाचर पत्र द्वारा यह भी विदित हुआ कि दुमका के जरमुण्डी प्रखण्ड के तालझारीमें राजमहल (साहेबगंज) का फर्जी आधार कार्ड व अन्य वैध्यानिक प्रपत्र बनाकर इनको वैध्य नागरिक बनाने की दिशा में कुत्सित प्रयास किए गए। सन्थाल परगना प्रमण्डल से लेकर कोल्हान प्रमण्डल तक इन घुसपैठिए का कृत्य जारी है।

विगत दो दिनों पूर्व में पाकुड़ स्थित केoके 0एम0 कॉलेज छात्रावास में रहने वाले आदिवासी छात्रं द्वारा इन घुसपैटियों के प्रतिकार में आयोजित कार्यक्रम को नहीं करने के दवाब में आदिवासी छात्रावास में घुसकर एक साजिश के तहत छात्रों की बेरहमी से पिटाई की गई। वर्त्तमान महागठबंधन वाली (कांग्रेस+झामुमो) सरकार द्वारा षडयंत्र कर तुष्टिकरण कोपोषित करते हुए वोट बैंक की राजनीति के तहत यहाँ पर असंवैधानिक गतिविधियांँ को प्रश्रय दिया जा रहा है। राज्य में असंवैद्यानिक रूप से रह रहे इन घुसपैठियों को चिन्हित कर राज्य से बाहर निकाला जाना यहाँ के लोगों के लिए उचित होगा। उक्त विषय पर माननीय उच्च न्यायालय झारखण्ड रांची ने राज्य शासन से इस संबंध में संज्ञान लिया है, जो चिंतनीय विषय है। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने विधानसभा अध्यक्ष से माध्यम से राज्य सकार से मांग किया कि राज्य में हो रहे बांग्लादेशी घुसपैठी और डेमोग्राफी पर रोक लगाते हुए, उन्हें चिन्हित करे दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कारवाई के लिए विशेष टास्क फोर्स गठिति करते हुए एनआरसी अपडेशन हेतु भारत सरकार को अग्रसारित करने की मांग की। इन विषयों पर चर्चा की मांग सदन में किया।

राजमहल विधायक ने कहा कि राज्य की जेएमएम- काँग्रेस सरकार से झारखण्ड की जनता पूछ रही है कि झारखंड के अंदर जो डेमोग्राफी बदली है संथाल परगना के अंदर जो आदिवासी की जनसंख्या घटी है ऐसा बांग्लादेशी घुसपैठीयों के प्रति आपका ऐसा अगाध प्रेम क्यों है राज्य सरकार सदन में राज्य में बदलती डेमोग्राफी पर जवाब देने से और उत्तर देने से भाग क्यो रही हैं। विधानसभा के माध्यम से मैं कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया था सरकार सदन में चर्चा से भाग रही हैं सत्ता पक्ष का लोगो नियत साफ है तो बंगलादेशी घुसपैठियों के कारण जो बदलाव हो रहे है संथाल परगना में बदलाव आ रहे हैं राज्य की आंतरिक सुरक्षा खतरे में पड़ रही हैं जल जंगल जमीन नष्ठ हो रहे हैं पाकुड़ में आदिवासी छात्रों ने घुसपैठियों के खिलाफ आक्रोश रैली निकालने की बात कही तो जिला शासन के पास आवेदन दिया तो रात के अंधेरे में मध्य रात्रि को छात्रावास में घुस करके असमाजिक तत्वों के साथ कथित पुलिसकर्मियों ने आदिवासी छात्रों पर दमनात्मक कृत्य किया गया। लाठी डंडे के सहारे उनके आवाज को दबाने का काम किया गया।

Related posts

धर्म/अधात्म: सरहूल पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति का बैठक संपन्न

admin

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट कार्यालय मे धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

admin

सरला बिरला में इंटरनेशनल एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

admin

Leave a Comment