झारखण्ड राँची राजनीति

विधानसभा कक्ष में शहीद प्रकाश गोप की पत्नी एवं बच्चों से मिले हेमन्त सोरेन

शहीद प्रकाश गोप के परिवार को हर संभव सहायता करेगी राज्य सरकार: शिल्पी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारत तिब्बत सीमा पुलिस की 48वीं बटालियन के शहीद प्रकाश कुमार गोप के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। हेमन्त सोरेन ने कहा कि स्वर्गीय प्रकाश कुमार गोप के दोनों बच्चों 8 वर्षीय तनिष्क राज और 4 वर्षीय त्रिशु राज की पढ़ाई अबाधित ढंग से आगे बढ़ती रहे, इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।

माण्डर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने आज शहीद प्रकाश कुमार गोप की पत्नी बेबी कुमारी एवं उनके दोनों बच्चों 8 वर्षीय तनिष्क राज एवं 4 वर्षीय त्रिशु राज के साथ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विधानसभा कक्षा में उनसे मुलाकात की। उनके साथ झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी थे। शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि सरकार प्रत्येक शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और स्वर्गीय प्रकाश कुमार गोप के परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि माण्डर विधानसभा क्षेत्र के इटकी प्रखण्ड के निवासी और भारत तिब्बत सीमा पुलिस की 48वीं बटालियन में कार्यरत प्रकाश कुमार गोप पिछले वर्ष 19 अगस्त 2023 को शहीद हुए थे।

Related posts

बोकारो BSL कर्मी की चाक़ू मारकर ह्त्या, जाँच मे जुटी पुलिस

admin

मंतोष यादव ने काँटाटोली फ्लाईओवर निर्माण के दौरान सिविल इंजीनियर चूड़ामणि कुमार के निधन पर व्यक्त किया दु:ख

admin

वेदांता ईएसएल द्वारा आयोजित किया गया सीएसआर वॉकाथॉन हुआ सफल

admin

Leave a Comment