झारखण्ड राँची राजनीति

शिल्पी नेहा तिर्की का पुतला दहन करेगी राष्ट्रीय जय हिन्द पार्टी

झारखण्डवासियों से माफी माँगे शिल्पी नेहा तिर्की: बब्बन चौबे

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राष्ट्रीय जयहिन्द पार्टी ने मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की का बयान का विरोध और बुधवार को पुतला दहन करने का ऐलान किया। राष्ट्रीय जयहिन्द पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बब्बन चौबे ने कहा कि इस तरह बिहारी को बांग्लादेशी और घूसबैठियों से तुलना करना झारखंड को आग में झोंकने का काम किया जा रहा है।

वहीं उन्होनें कहा कि काँग्रेस और झामुमो पार्टी के द्वारा भू-माफिया और भू-माफियाओं को संरक्षण देने का काम करती है और झारखण्ड में आपस में लड़ाकर अपना रोटी सेकने का काम करती है।

इस अवसर पर बबन चौबे ने कहा कि शिल्पी नेहा तिर्की झारखण्डवासियों से माफी माँगे।

इस मौके पर भगवान राय, तौफीक आलम, मुकेश वर्मा, प्रहालद चौबे, बिटू सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

पतरातू डैम में ‘ऐसी क्रूज’ का मजा ले सकेंगे पर्यटक, इतना रुपया रखा गया किराया

admin

एमआर अभियान सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षा

admin

छठ व दीपावली को लेकर उपायुक्त ने दिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

admin

Leave a Comment