झारखण्ड राँची राजनीति

पाकुड़ के गोपिनाथपुर जाने भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हेमन्ता विस्वा सरमा को प्रशासन ने रोका, बिफरे हेमन्ता ने कहा – “झारखण्ड के वर्तमान हालात को छिपाना चाहती है हेमन्त सरकार”

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पाकुड़ के गोपिनाथपुर जाने से भाजपा झारखंड के सह प्रभारी हेमंता बिस्वा सरमा को प्रशासन ने जाने से रोका इस पर विफरे हेमंत विश्वा सरमा ने आरोप लगाया कि आजाद भारत मे किसी भारतीय नागरिक को जाने से कैसे रोका जा सकता है ? उन्होने कहा कि आज मुझे पाकुड़ जाने से रोका जा रहा है, कल दुमका फिर साहेबगंज फिर जामताड़ा जाने से रोका जाएगा। इससे साफ पता चलता है कि बंग्लादेशी घुसपैठिये झारखण्ड के जिलों को भारत से अलग कर रहे हैं।

  उन्होंने कहा कि अगर मैं गोपिनाथपुर जाता और वहाँ के लोगों से मिलता तो राज्य की क्या हालत है यह जानकारी पूरे देश को हो जाती। झारखंड की हालात को छिपाना चाहती है राज्य की हेमन्त सरकार। सरकार के नियंत्रण से बाहर है हालात जिसे छिपाना चाहती है और उनके वहाँ जाने से सरकार घबरायी हुई है।

Related posts

महिला सशक्तिकरण की दिशा प्रधानमंत्री ने लिया ऐतिहासिक निर्णय: आशा लकड़ा

admin

एक समृद्ध समाज निर्माण के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना चाहिए : डीडीसी

admin

Jharkhand Election 2024: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के पक्ष में रोड में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

admin

Leave a Comment