झारखण्ड धनबाद

धनबाद : आईजी ने महुदा थाना का किया निरीक्षण

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

महूदा : कोयलांचल प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरिक्षक (आईजी) डॉ. माइकल राज एस ने बुधवार को महुदा थाने का निरीक्षण किया. धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया. जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया. पत्रकारों से बातचीत में आईजी ने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उदेश्य पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाना है. थाने में जो भी कमियां हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने थानेदार को लंबित मामलों का जल्द निष्पादन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण थानों में पुलिस बल की कमी हो गई थी. कहा कि थानों में वाहनों की कमी की बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने खरखरी ओपी के जर्जर भवन का निरिक्षण कर नया भवन बनाने व वहां सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार को लिखने की बात कही. मौके पर एसएसपी एचपी जनार्दनन, प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार, अर्चना स्मृति खलको, सुनील कुमार, इंस्पेक्टर ममता कुमारी, महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार, भाटडीह ओपी प्रभारी बाल मुकुन्द सिंह, सार्जेन्ट प्रमोद कुमार कमल आदि मौजूद थे.

Related posts

नगर निकाय कर्मियों की मांगें पूरी कर उनकी सुध ले सरकार, कर्मियों की मांगें जायज़: अरविंद

admin

बीसीसीएल ने इस्पात क्षेत्र के उपभोक्ताओं के साथ इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन किया

admin

आईआईटी अटल इनोवेशन टीम का बोकारो दीक्षा केंद्र में औद्योगिक सहयोग दौरा

admin

Leave a Comment