झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार में प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी की 44 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत भवन में प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी की 44 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार की रात एक शाम मोहम्मद रफी के नाम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति, गोमिया विधायक के पुत्र सह विधायक प्रतिनिधि शशि शेखर ने पाशर्व गायक मो रफी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।


पेटरवार के कलाकारों ने मोहम्मद रफी के गीतों की प्रस्तुति से उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीना नायक ने मो रफी के गाये गीत -तुम मुझे यूं ना भुला पाओगे का प्रस्तुतीकरण कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। गणेश रजवार, जगदीश महतो, रणजीत नायक आदि ने भी मो रफी के गाये गीतों को गाया। वहीं पेटरवार के मठ टोला में भी मो रफी की पुण्यतिथि पर एक शाम मो रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए। स्थानीय संगीत कलाकारों की टीम द्वारा हिंदी फिल्मों के महान और सुप्रसिद्ध गायक मो रफी की पुण्यतिथि पर उनके तस्वीर पर मुख्य अतिथि ने पुष्प अर्पण किया। अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि रफी साहब की गायकी का जादू आज के जेनरेशन में भी कायम है। वे हिंदी सिनेमा के श्रेष्ठतम पार्श्व गायकों में से एक थे। आज के दौर में ऐसे कई गायक हैं जो उनसे प्रेरित होकर आगे बढ़े. रफी साहब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आयोजकों को भी मो रफी साहब की याद में हर साल यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रशंसा की।


बाहर से आये कलाकार मोना ने एक से बढ़कर एक गीत पेश की वहीं उमेश प्रसाद एवं स्थानीय कलाकारों ने भी- तुम मुझे यू भुला ना पाओगे, नफरत की दुनिया को छोड़ के, बड़ी दूर से आये है, छुप गए सारे नजारे और क्या बात हो गई आदि गाना गाकर श्रद्धांजलि दी।
मौके पर रितेश कुमार सिन्हा , विजय साव,कृष्णा महतो, शक्तिधर महतो, सत्यम प्रसाद, अविनाश नायक, शिशिर पांडेय, प्रभाकर कुमार, नीरज कुमार अग्रवाल,चीकू कुमार, हरेंद्र प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

काँग्रेस के झारखण्ड चुनाव प्रभारी मीर अहमद और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश बैठा घर पहुँचे

admin

Through the worship of meditation, the basic philosophy of the physical mind is achieved: Swami Pradeep Ji

admin

पेटरवार में हूल दिवस पर आदिवासी सेंगेल समाज सुधार सभा का आयोजन, समाजिक जागरूकता का लिया गया संकल्प

admin

Leave a Comment