झारखण्ड बोकारो

शिक्षक अभ्यर्थियों के काउंसलिंग का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

बोकारो (ख़बर आजतक) : प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार गुरुवार को पारा शिक्षक एव गैर पारा शिक्षकों के कक्षा 01 से 05 एवं कक्षा 06 से 08 के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एसजीएस विद्यालय एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में हुआ। काउंसलिंग कार्य का निरीक्षण उपायुक्त विजया जाधव ने किया। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर आदि उपस्थित थे।


उपायुक्त ने निदेशालय के मार्ग-दर्शन अनुरूप शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कार्य को पूरा करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे को दिया। उन्होंने द्वय पदाधिकारियों से अभ्यर्थियों की संख्या की जानकारी ली। कहा कि निर्देशानुसार काउंसलिंग कार्य को आज ही पूरा करना है।

जानकारी हो कि, काउंसलिंग के लिए कक्षा 01 से 05 को लेकर पारा शिक्षक अभ्यर्थी 2520 एवं गैर पारा शिक्षक अभ्यर्थी 097 हैं। वहीं, कक्षा 06 से 08 के लिए पारा शिक्षक अभ्यर्थी कला संकाय में 551, भाषा संकाय में 118 एवं विज्ञान संकाय में 274 शामिल हैं। इसी तरह गैर पारा शिक्षक अभ्यर्थी में कला संकाय में 596, भाषा संकाय में 118 एवं विज्ञान संकाय में 331 शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जारी थी।

Related posts

कसमार के मनोज कपरदार को मिलेगा स्पेनिन सहित्य गौरव सम्मान

admin

झारखंड छात्र जद(यू) ने प्रो तपन शांडिल्य को भारतीय आर्थिक परिषद के अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

admin

12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखा कर सकेंगे मतदान, 20 नवंबर 2024 को होगा मतदान

admin

Leave a Comment