झारखण्ड राँची राजनीति

युवा आजसू की प्रतिनिधि सभा संपन्न, बोले सुदेश- “राज्य सरकार ने पाँच साल में सबसे ज्यादा युवाओं को किया निराश”

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि आने वाले 50 दिन हम सबके लिए महत्वपूर्ण होंगे। राज्य की दिशा और दशा बदलने के लिए युवा साथी को आगे आकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और नई सोच और नवीन ऊर्जा के साथ जनता के बीच जाएं।

सुदेश कुमार महतो ने आजसू पार्टी केंद्रीय कार्यालय में युवा आजसू के प्रतिनिधि सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक कार्यकर्ता के नाते सार्वजनिक जीवन के महत्व को पहले समझना जरूरी है। आप सभी युवा कार्यकर्ता बड़े किरदार की भूमिका निभा सकते हैं। अब आप सभी को निजी हित न सोचकर राज्य और राज्यवासियों के लिये काम करना है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पांच साल में सबसे ज्यादा युवाओं को निराश किया है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता से ले कर 5 लाख युवाओं को नौकरी देने के नाम पर सिर्फ युवाओं को ठगने का काम किया है. अभी जो राज्य सरकार डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम ला रही है उस से सिर्फ आप जीवन यापन कर सकते है न कि आत्मनिर्भर बन सकते है ये आप लोगों को सोचना है. आप सभी अपनी योग्यता के आधार पर स्टेट को संभालने के लिए योगदान देने की तैयारी करें ताकि आने वाला कल आप सबके लिए परिवर्तन भरा हो.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी युवा साथी 50 दिनों की मेहनत से इस राज्य की दिशा को बदल सकते हैं। राज्य में युवाओं के लिए सरकार ने जीरो प्लान पर काम किया. इसी जीरो प्लान का हिसाब लेना है और जवाब भी देना है आप सभी को।

राजनीति के चरित्र को बदलना है। शहर से गांव को कनेक्ट करना है। पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना भी जरूरी है। मन में यह वहम कोई नहीं रखें कि वे पार्टी के पदाधिकारी हैं और अगला कार्यकर्ता। जब सभी मिलकर पार्टी की नीतियों और सिद्धांत पर काम करेंगे तो उसके नतीजे ज्यादा प्रभावी होंगे। समाधान पर काम करना है ही हमारी लीडरशिप है।

इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, मुख्यालय सचिव आशुतोष गोस्वामी, केन्द्रीय सचिव मोहसिन खान, हरीश कुमार, युवा आजसू के प्रदेश संयोजक गौतम सिंह, अमित कुमार, रांची जिला प्रभारी विश्वास उरांव, अतीश कुमार महतो, सह प्रभारी नीरज वर्मा, ज्योत्सना केरकेट्टा, चेतन प्रकाश रविकांत मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : झारखण्ड मे सात आईपीएस का तबादला ,प्रियदर्शी आलोक बने बोकारो एसपी

admin

देसी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार

admin

प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी : डॉ. लंबोदर महतो

admin

Leave a Comment