झारखण्ड पेटरवार बोकारो

गोमिया विधायक ने तेनुघाट के 34 एवं मिर्जापुर के 25 छात्राओं के बीच किया साइकिल का वितरण

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को पेटरवार प्रखंड के राज्य कृत मध्य विद्यालय तेनुघाट एवं मध्य विद्यालय मिर्जापुर परिसर में गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा तेनुघाट के 34 एवं मिर्जापुर के 25 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने संबोधित करते हुए कहा की पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी। बच्चे मन लगाकर पढ़ें, विधायक में छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से विद्यालय आने को कहा । वहीं छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडे , मनीषा कुमारी , वार्ड सदस्य जगदेव साह, प्रधानाध्यापक आलोक कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष निराली बड़ा, रवि शंकर प्रसाद, सरोज कुमार प्रतिमा देवी,सी आर पी नितेश कुमार, महेंद्र ठाकुर, विकास कुमार विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Related posts

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर संतोष सोनी, प्रदेश महामंत्री, जदयू ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

कठिनाइयों को दूर करने की जो प्रेरणा, जो शक्ति, जो सामर्थ्य है वह स्वर्वेद के स्वर से एक साधक को अवश्य ही प्राप्त होता है : संत प्रवर

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड एक्सेल 30 बिजुलिया सेंटर में कला प्रदर्शनी का किया आयोजन

admin

Leave a Comment