जानकारी झारखण्ड राँची

रक्षाबंधन पर राँची डाक मंडल ने शुरू किया विशेष लिफाफे की बिक्री और पोस्टिंग व्यवस्था

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राँची डाक मंडल के अंतर्गत जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वारिष्ठ डाक अधीक्षक राँची मंडल की ओर से यह सुचित किया जा रहा है कि रक्षाबंधन के विशेष लिफाफों की बिक्री शुरू कर दी गई है। ये लिफाफे केवल ₹10/- की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध हैं जो राखी को सुरक्षित और सही समय पर भेजने के लिए विशेष रुप से डिज़ाइन किए गए हैं।

इस अवसर पर मुख्य डाकघर और राँची मंडल के विभिन्न डाकघरों में राखी के लिफाफों की पोस्टिंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत रक्षासूत्र भेजने वालों को अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उनकी राखी समय पर उनके गंतव्य तक पहुँच सके।

वहीं वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इन सुविधाओं का लाभ उठाएँ और अपने भाई-बहनों को इस रक्षाबंधन पर अपनी स्नेह भरी रक्षासूत्र भेजें।

Related posts

समर्पित कर्मियों को समर्पित ‘आभार दिवस’ समारोह
गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो में श्रम दिवस का गरिमामय आयोजन

admin

युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के छठी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए नन्द किशोर सिंह चंदेल

admin

यह बजट राष्ट्र सहित सभी राज्यों के समावेशी विकास को भी बल प्रदान करेगा : सुदेश

admin

Leave a Comment