झारखण्ड बोकारो राजनीति

निरंतर बढ़ते जा रहा है लोगों का लोक जनशक्ति पार्टी के प्रति विश्वास और आस्था

जिला ही नहीं प्रदेश में भी रवि चौबे के पार्टी में जुड़ने के बाद काफिला बढ़ता ही जा रहा है

बोकारो (ख़बर आजतक) ‘ संजोग कहे या किस्मत यह सत्य है की युवा नेता रवि चौबे के पार्टी में जुड़ने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उनके केन्द्र अध्यक्ष भारत के यूथ आईकॉन चिराग पासवान जी और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान जी को निरंतर झारखंड में बल मिलता दिखाई दे रहा है l आज बोकारो मारवाड़ी पंचायत धर्मशाला मोड में आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में सैकड़ो युवा महिला और लोगों ने पार्टी की नीति – नीयत को देखते हुए और पार्टी के कार्यों को और दिए जा रहे सम्मान को देखते हुए लोगों ने अपनी आस्था व्यक्त की और पार्टी का दामन थामा।


कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल पासवान, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जी.पी सिंह, प्रदेश सचिव सतीश कुमार, प्रदेश sc-st प्रकोष्ठ के अशोक सोरेन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सचिव आरिफ हुसैन, खेल प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बासुदेव, जिला अध्यक्ष अनिल पासवान, नगर अध्यक्ष सुमन पासवान, श्रमिक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष रंजन पासवान व अन्य जिला पदाधिकारीगण ने पार्टी में पार्टी का पट्टा पहना कर सदस्यता ग्रहण करवाया
वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल पासवान ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी सभी को एक सम्मान दर्जा देती है और युवाओं के आने से पार्टी को बल मिल रहा है आने वाले समय में झारखंड में भी पार्टी अपना दम दिखाएंगे. युवा नेता रवि चौबे ने सम्मिलित हुए सभी नए सदस्यों का दिल से आभार प्रकट किया और बोला कि बहुत जल्द ही आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करेगी और प्रदेश में आदरणीय वीरेंद्र प्रधान जी के नेतृत्व में यह पार्टी पूरे 24 जिला में पूरे दम के साथ और जनता के आशीर्वाद से हर जिले में अपनी प्रस्तुति पेश करेगी
जिला अध्यक्ष अनिल पासवान ने कहा कि पहले भी पार्टी जिला में सक्रिय थी पर अब और मजबूती के साथ अपनी दावेदारी पेश कर रही है
नए जुड़े सदस्य प्रेम राय ने कहा कि जो मान्य सम्मान इस पार्टी से हमें मिल रहा है वह पहले कभी नहीं मिला और सौभाग्य है कि हम सभी युवाओं को रवि चौबे जैसे युवा नेता के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने का अवसर मिलेगा
जुड़ने वालों में समाजसेवी शंकर बाउरी, प्रेम राय, भूपेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, नेहा, रमेश पाठक, राहुल सिंह, सूरज कुमार, सूरज सोनी, राजा बच्चन, प्रमोद कुमार, मगू दास, दीपक, धीरज, अमित सिंह, संजीव, कृष्णकांत, राजेश कुमार, फिरोज अंसारी, जितेंद्र साहू, रूपेश कुमार, संजय बाउरी, विजय ठाकुर, सचिन कुमार, जितेंद्र साहू, विनोद कुमार, मनोज कर्मकार, सोनू सिंह, मुकेश केसरी, राजेश केसरी और सैकड़ो लोगों ने सदस्यता ग्रहण की

Related posts

केनरा बैंक ने रिवाइज की FD पर ब्याज दरें, अब इतना मिलेगा इंटरेस्ट

admin

झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं साइंस का रिजल्ट,10वीं में श्रेया और 12वीं में दिव्या ने किया में टॉप

admin

गोमिया : कोठी टाड़ में 501 महिला और कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर जल यात्रा निकाली

admin

Leave a Comment