झारखण्ड राँची राजनीति

राष्ट्रीयता के भाव का जागरण है हर घर तिरंगा कार्यक्रम: गुरु प्रकाश

11से 15 अगस्त तक आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हर घर तिरंगा के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ गुरू प्रकाश पासवान ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह कार्यक्रम अब हर भारत वासी का कार्यक्रम बन चुका है। यह राष्ट्रीय भाव को जागृत करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तीन प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसके लिए प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक की टोली का गठन किया गया है।

प्रदेश टीम के संयोजक प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ प्रदीप वर्मा है जबकि विनय जायसवाल, शशांक राज, रघुराज पांडेय, बबन गुप्ता एवं लक्ष्मी कुमारी को सह संयोजक बनाया गया है।

डॉ गुरू प्रकाश पासवान ने कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि युवा मोर्चा के नेतृत्व में 11,12एवम 13 अगस्त को विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा आयोजित किया जायेगा जिसमे हजारों युवा तिरंगा ध्वज के साथ शामिल होंगे।

उन्होने बताया कि आजादी की वर्षगाँठ के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्य भर में स्थित युद्ध स्मारक एवं शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई करते हुए प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी। यह कार्यक्रम 12,13 एवं 14 अगस्त को आयोजित होगा।

गुरू प्रकाश पासवान ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजित होंगे। देश की वर्तमान पीढ़ी को जानना यह आवश्यक है कि भारत के विभाजन के कारण कैसे 20लाख लोगों की हत्याएं हुई और 2 करोड़ से ज्यादा लोगो को अपना घर बार छोड़कर रिफ्यूजी बनने विवश होना पड़ा।

उन्होने बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आयोजित चौथा कार्यक्रम है जिसमें भाजपा कार्यकर्ता गाँव, गाँव घर घर तक हर घर तिरंगा लगाने को प्रेरित करेंगे। उन्होने कहा कि ऐसे जनता में इस कार्यक्रम के प्रति स्वतः स्फूर्त भाव जागृत है और जनता के सहयोग एवं समर्थन से यह कार्यक्रम सफल होगा।

इस प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, अविनेश कुमार सिंह, बबन गुप्ता एवं विनय जयसवाल उपस्थित थे।

Related posts

Vedanta ESL Steel Limited organises #RunForZeroHunger Walkathon in Bokaro

admin

रमेश सिंह की अध्यक्षता में राज्यपाल से मिला चन्द्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति का शिष्टमंडल, दुर्गोत्सव में आगमन हेतू किया आमंत्रित

admin

गोमिया थाना प्रभारी का भव्य स्वागत, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दी शुभकामनाएं

admin

Leave a Comment