झारखण्ड धनबाद

ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) ने किया कुनुस्तोड़िया क्षेत्र का दौरा

सांकतोड़ीया (ख़बर आजतक) : ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) ने किया कुनुस्तोड़िया क्षेत्र का दौरा। क्षेत्र की नॉर्थ सियारसोल ओसीपी व नारायणकुड़ी हाईवाल खनन परियोजना का किया परिदर्शन।
अमृतनगर खान समूह के अंतर्गत लग रहे सोलर प्लांट का भी किया निरीक्षण।


ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) श्री नीलाद्रि राय ने आज (14/08/2024) कुनुस्तोड़िया क्षेत्र का दौरा किया। इस क्रम में निदेशक (तकनीकी) ने क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी व नारायणकुड़ी हाईवाल खनन परियोजना तथा अमृतनगर खान समूह के अंतर्गत लग रहे सोलर पावर प्लांट का परिदर्शन किया और इसके क्रियान्वयन और इनकी कार्यप्रणाली का विधिवत जायज़ा लिया और इनमें गुणात्मक अभिवृद्धि हेतु आवश्यक सुझाव दिये। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से बेहतरी के उपाय भी सुझाए।
इस दौरे के बारे में बताते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस. सी. मित्रा ने कहा कि उक्त परियोजनाओं के कुशल परिचालन के लिए निदेशक (तकनीकी) के आगमन से हमें उचित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि निदेशक (तकनीकी) के सुझावों का अनुपालन कर हम इन परियोजनाओं को सफ़ल करने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं।

Related posts

लोजपा (आर) ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची पार्टी के सभी सांसद एनडीए उम्मीदवार के लिए मांगेंगे वोट

admin

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राँची विश्वविद्यालय में योगा का आयोजन, संजय सेठ हुए शामिल

admin

सीएमपीडीआई ने 23 बच्चों को पुरस्कृत किया
एवं 510 छात्रों को स्कूल बैग वितरित किया गया

admin

Leave a Comment