झारखण्ड धनबाद

ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) ने किया कुनुस्तोड़िया क्षेत्र का दौरा

सांकतोड़ीया (ख़बर आजतक) : ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) ने किया कुनुस्तोड़िया क्षेत्र का दौरा। क्षेत्र की नॉर्थ सियारसोल ओसीपी व नारायणकुड़ी हाईवाल खनन परियोजना का किया परिदर्शन।
अमृतनगर खान समूह के अंतर्गत लग रहे सोलर प्लांट का भी किया निरीक्षण।


ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) श्री नीलाद्रि राय ने आज (14/08/2024) कुनुस्तोड़िया क्षेत्र का दौरा किया। इस क्रम में निदेशक (तकनीकी) ने क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी व नारायणकुड़ी हाईवाल खनन परियोजना तथा अमृतनगर खान समूह के अंतर्गत लग रहे सोलर पावर प्लांट का परिदर्शन किया और इसके क्रियान्वयन और इनकी कार्यप्रणाली का विधिवत जायज़ा लिया और इनमें गुणात्मक अभिवृद्धि हेतु आवश्यक सुझाव दिये। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से बेहतरी के उपाय भी सुझाए।
इस दौरे के बारे में बताते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस. सी. मित्रा ने कहा कि उक्त परियोजनाओं के कुशल परिचालन के लिए निदेशक (तकनीकी) के आगमन से हमें उचित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि निदेशक (तकनीकी) के सुझावों का अनुपालन कर हम इन परियोजनाओं को सफ़ल करने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं।

Related posts

सीएमपीडीआई में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की बैठक सम्पन्न

admin

धनबाद के 16 पुलिस निरीक्षक आज से छह सप्ताह की ट्रेनिंग पर, नौ थानों की कुर्सी खाली

admin

रेल टेका आंदोलनकारियों को बिना शर्त रिहा करे सरकार: शीतल ओहदार

admin

Leave a Comment