झारखण्ड बोकारो शिक्षा

“कर्तव्यनिष्ठ लोग कभी सेवानिवृत नहीं होते : अनुराधा सिंह प्राचार्या

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में ऑफिस में कार्यरत वरीय अधिकारी हराधन झा के सेवानिवृति होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने सेवानिवृत हराधन झा को पुष्प गुच्छ एवं शाल द्वारा उनका स्वागत किया । हराधन झा का कार्यकाल काफ़ी सराहनीय रहा है। मृदुभाषी, प्रतिभावान, मिलनसार, कुशल वक्ता, कार्य के प्रति निष्टावान, कठिन परिस्थितियों में अपनी कुशल कार्य शैली एवं दक्षता से अपने दायित्वों का सफल निर्वहन किया है । किसी भी संस्थान में आना जाना तो सबका लगा रहता है ।

किन्तु कुछ व्यक्ति ऐसे होते है जो अपने कार्यों के बदोलत अपनी छाप छोड़ जाते है । इस अवसर पर सेवानिवृत हराधान झा ने कहा कि डीएवी 6 शिक्षकों ऑफिस स्टॉफ से जो उन्हे प्यार और स्नेह मिला उसे वे कभी नहीं भूल सकते है ।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक अखिलेश कुमार, मनोज मिश्रा, वाई. के. प्रसाद ने उनके व्यक्तिव पर प्रकाश डाला । उनके ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा की चर्चा किये । नीलम झा द्वारा विद्यालय की ओर से दिए मानपत्र को पढ़ा गया । मंच संचालन प्रशांत कुमार ने किया । इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित ऑफिस स्टॉफ मौजूद थे।

Related posts

बातचीत के द्वारा सभी समस्याओं का सौहार्दपूर्ण समाधान किया जा सकता है: ईएसएल प्रबंधन

admin

बोकारो के इस सेक्टर मे चली ताबड़तोड़ गोली , घायल को अस्पताल मे कराया गया भर्ती

admin

गोविंदपुर थाने में हुई जन सहयोग समिति की बैठक ।

admin

Leave a Comment