पहले दिन एमजीएम स्कूल के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
बोकारो (ख़बर आजतक) : दो दिवसीय बोकारो जिला जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ चिन्मया स्कूल बोकारो में हो गया जिसका उद्घाटन दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के प्राचार्य श्री ए एस गंगवार श्री जोशी वर्गीस प्राचार्य एमजीएम स्कूल श्री विनय आनंद अध्यक्ष बोकारो जूडो संघ ने दीप जलाकर किया स्वागत भाषण देते हुए जूडो संघ के सचिव राजीव सिंह ने कहा कि बोकारो में जूडो का इतिहास बहुत पुराना नहीं है लेकिन इन 6 सालों में जूडो जितनी तेजी से बोकारो में बच्चों के बीच लोकप्रिय हो रहा है
वह अपने आप तारीफ के काबिल है तथा बोकारो के विभिन्न स्कूलों का सहयोग एवं ओएनजीसी जैसे संस्थानों का सहयोग जूडो को विगत वर्षों से मिलता रहा है यह अपने आप में सराहनीय है इससे बोकारो के जूडो खेल प्रेमियों को प्रोत्साहन मिलेगा और जूडो खेल के प्रसार प्रचार में मदद मिलेगी वही स्कूल के प्राचार्य सूरज शर्मा तथा एमजीएम स्कूल के प्राचार्य जोशी वर्गीस ने बच्चों को अच्छा खेलने प्रेरित किया वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री गंगवार ने स्वागत भाषण में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी प्रतियोगिता में खेलते हुए किड्स और सब जूनियर वर्ग में
एमजीएम स्कूल बोकारो 11 स्वर्ण पदक, 09 रजत पदक 11 कांस्य पदक
चिन्मया विद्यालय
04 कांस्य पदक
बोकारो स्पोर्ट्स क्लब
10 स्वर्ण पदक,10 रजत पदक ,06 कांस्य पदक
मिथिला अकैडमी स्कूल 03 स्वर्ण पदक 04 रजत पदक,04 कांस्य पदक
वीआरएल DAV पब्लिक स्कूल
01 रजत पदक 07कांस्य पदक
क्रिसेंट पब्लिक स्कूल 06 कांस्य पदक
लोयोला पब्लिक स्कूल 02 रजत पदक,05 कांस्य पदक
होली क्रॉस स्कूल
01 कांस्य पदक
बोकारो मार्शल आर्ट अकैडमी
04 स्वर्ण पदक,01 रजत पदक, 01कांस्य पदक
इसी के साथ आज का प्रतियोगिता समाप्ति की घोषणा की गई खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष श्री विनय आनंद के साथ-साथ झारखंड जूडो संघ के सचिव श्री परीक्षित तिवारी ने अपनी शुभकामनाएं दी