झारखण्ड राँची

अभाविप के इंटर में नामांकन का आंदोलन सफल, राँची विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अभाविप कार्यकर्ताओं के विरोध एवं निरंतर आंदोलन के परिणाम स्वरुप अंततः आरयू ने इंटर के छात्रों के नामांकन हेतू 24 अगस्त से नामांकन पोर्टल खोलने हेतू नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि अभाविप राँची के कार्यकर्ताओं द्वारा इंटर में नामांकन सहित पाँच सूत्री विषयों के समाधान हेतू कुलपति का घेराव किया गया। ज्ञात हो कि 12 अगस्त को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के एकदिवसीय आंदोलन के बाद आंदोलन खत्म करने के लिए 16 अगस्त तक इंटर के विद्यार्थियों के लिए नामांकन पोर्टल खोलने के शर्त पर सहमति बनी थी। कुलपति के आश्वासन अनुसार तय तिथि पर किसी तरह की अधिसूचना जारी न होने पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति का घेराव किया।

इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति ने अभाविप के कार्यकर्ताओं से 30 तारीख तक का समय माँगा लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नामांकन अधिसूचना जारी होने तक आंदोलन खत्म न करने एवं कुलपति कार्यालय में ही धरने पर बैठने पर अड़े रहे अंततः कुलपति ने छात्र हितों का ध्यान रखते हुए नामांकन हेतू 24 अगस्त से नामांकन पोर्टल खोलने की पहल करने की अधिसूचना जारी की।

अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक शिवेंद्र सौरभ एवं महानगर मंत्री ऋतुराज शाहदेव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद निरंतर इंटर में नामांकन, सेमेस्टर 2 के परीक्षा के परिणाम में सुधार, सेमेस्टर 3 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई जाने, गणित एवं कॉमर्स के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में सुधार करने पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने को लेकर ज्ञापन, धरना आदि विरोध प्रदर्शन के माध्यम से छात्रहितों में समाधान की माँग करते आ रही थी।

उन्होने कहा कि आरयू द्वारा बार-बार आश्वासन के बावजूद समस्याओं का समाधान न करने पर विवश होकर घेराव करना पड़ा। अभाविप विश्वविद्यालय के कुलपति को विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ताओं के ओर से छात्र हित में पहले हेतू आभार प्रकट करती है।

वहीं प्रदेश सह मंत्री दिशा दित्या ने कहा कि राँची विश्वविद्यालय में इंटर में नामांकन होने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों सहित झारखंड की भाषा पढ़ने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा। विद्यार्थी परिषद के इस आंदोलन की जीत राँची के समस्त विद्यार्थियों की जीत है। एबीवीपी के आंदोलन ने राँची के विद्यार्थियों को ठीक करेंगे कर काम-प्रवेश परीक्षा , पाठ्यक्रम और परिणाम के वादे को पूरे करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। राँची के समस्त छात्राओं की ओर से विश्वविद्यालय को आभार जताया है।

इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कार्यालय मंत्री शुभम पुरोहित, नगर सह मंत्री अमन साहू, डोरंडा महाविद्यालय इकाई सह मंत्री नियति होता , कृष्णा, मारवाड़ी महाविद्यालय इकाई के सौम्य शर्मा, शुभम कुमार, सृष्टि पाठक, हर्ष राज, सत्यम मिश्रा, मुन्ना यादव, राज दूबे, अनुश्रुति, निकिता,अंशुल, कुमकुम उपस्थित थे।

Related posts

राँची विश्वविद्यालय में आयोजित करम महोत्सव में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने लिया भाग

admin

कसमार प्रखंड के मुखिया ने पद से दिया त्यागपत्र

admin

भीषण गर्मी की वजह से झारखंड में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी, आदेश जारी

admin

Leave a Comment