झारखण्ड पलामू

पलामू : करमा कला में ट्रांसफॉर्मर लगने से लोगों में हर्ष का माहौल

एक हफ़्ते से खराब पड़ा था करमा कला का ट्रांसफॉर्मर, त्राहिमाम कर रहे थे लोग

रिपोर्ट:-अरविंद अग्रवाल, छत्तरपुर पलामू

छतरपुर (ख़बर आजतक) : बिन बिजली जग सून के हालात से गुजर रहे नगर पंचायत के वार्ड 15 के लोगों की मुश्किलें आखिरकार कम हो गयी। ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने से स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया था छात्र, गृहणियां सहित सभी लोग त्राहिमाम कर रहे थे। ऐसे में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमून ने पहल कर बिजली विभाग का समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और तत्काल विभाग ने सुनवाई करते हुए ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया। ट्रांसफॉर्मर लगते और बिजली के आते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गयी।

जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता और नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमून और बिजली विभाग को धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने कहा कि नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन जैसे व्यक्ति का समाज में होना आवश्यक है जो गरीब गुरबो और किसानों के बारे में नित्य दिन सोचता हो,करमा कला के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर लगने से काफी खुशी जाहिर करते हुए बिजली विभाग और समाज सेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन को काफी सराहना किया है। वहीं समाजिक कार्यकर्ता अरविंद ने कहा कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना उनका लक्ष्य है। साथ ही जनहित में उनके कार्य जारी रहेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य है एक स्वच्छ, सुंदर और भ्रष्टाचार मुक्त छतरपुर नगर बने। बिजली विभाग और समाजिक कार्यकर्ता अरविंद गुप्ता को बधाई देने वालों मे सचिदानंद अग्रवाल, सेवकी यादव,
उज्ज्वल यादव, अरुण यादव, अरविंद अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, बीरबल प्रसाद, सन्तोष सिंह,सनोज कुमार , प्रदीप यादव, मंगलदेव यादव,बैजनाथ यादव,प्रवेश यादव, कमलेश यादव, दिलीप गुप्ता, अजित गुप्ता,सुनील कुमार अग्रवाल,सुधीर कुमार सिंह,शिव यादव, लंबू यादव,रूपेश कुमार,अमरेश कुमार भुइंया,सहित अन्य लोग शामिल थे।

Related posts

छात्रों द्वारा जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने के लिए चलाया जा रहा ट्वीटर अभियान

admin

राहुल गाँधी राजनीति के “मिस्टर लायर” साबित हो रहे हैं: प्रतुल

admin

EASTERN RAILWAY’S ONE STATION ONE PRODUCT STALLS – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT : A NEW LEASE OF LIFE FOR LOCAL ARTISANS & SMALL Entrepreneur

admin

Leave a Comment