अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : लाखो के जेवरात व लगभग 5 लाख नगद पर डकैतों ने किया हाथ साफ

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वागं दक्षिणी पंचायत के आदर्श नगर कॉलोनी के निवासी सुनील सिंह के स्वांग वन बी स्थित बंद आवास में लाखो की चोरी.
सुनील सिंह अपनी पत्नी के साथ निजी कार्य से बीते 13 अगस्त को बेंगलुरु बेटी के घर गए हुए है। उनके बच्चे भी घर पर नहीं रहते हैं, वह भी बाहर रहते हैं।

सोमवार को काम करने वाली नीलम ने बताया कि करीब वह 3:00 बजे घर में साफ सफाई करने के लिए आई तो देखा कि गेट के अंदर का मुख्य द्वार की काटी गिरी हुई। दरवाजा को धकेलने पर वह खुल गई। इसकी सूचना काम करने वाली ने मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने अपने भाइयों को फोन कर घटना की जानकारी दी।

उनके भाई संधिर कुमार सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि जब वह घर में घुसे तो सारा समान तीतर भीतर था। घर से करीब लाखो के जेवर और करीब पांच लाख नगद रुपए एवं घर में सीसीटीवी कैमरे के डिवीआर को भी डकैत अपने साथ ले गए। घर में रखे खाने पीने की चीजों को भी वह बड़ी आराम से खा कर गये। इसकी सूचना उन्होंने गोमिया थाना पुलिस को दी। गोमिया थाना पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई।

Related posts

सरला बिरला स्कूल व सरला बिरला विश्वविद्यालय ने बड़ाम पंचायत भवन और महिलौंग जतरा मैदान में किया कंबल का वितरण

admin

जेपीएससी में पूर्व छात्रों की सफलता पर गौरवान्वित हुआ पिट्स मॉडर्न स्कूल

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड एक्सेल 30 बिजुलिया सेंटर में कला प्रदर्शनी का किया आयोजन

admin

Leave a Comment