झारखण्ड दुर्घटना धनबाद

कोयलांचल के धनसार में एक कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद:धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत अहले सुबह एक स्विफ्ट नियंत्रित होकर दीवार तोड़ते हुए दुकान से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार हुई की गाड़ी वह दुकान टूटकर भीकर गया। लोग जब मॉर्निंग वॉक के लिए गुजर रहे थे तभी दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में गाड़ी और दुकान को देखा तो लोगों ने स्थानीय थाना को संपर्क किया।

फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है कि आखिर गाड़ी में कितने लोग सवार थे और उनके साथ क्या हुआ। घटना चुकी अहले सुबह या रात की है इस वजह से किसी को कुछ भी नहीं पता।

Related posts

₹95 लाख की लागत से श्री रामलला मन्दिर अयोध्या के प्रारुप का ऐतिहासिक पूजा पंडाल इस वर्ष राँची में

admin

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर आदरणीय किरण यादव, प्राचार्य, DAV नीरजा सहाय, राँची ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

डुमरी बिहार ओवर ब्रिज के पास पेड़ से झूलता मिला युवक का शव

admin

Leave a Comment