झारखण्ड राँची राजनीति

23 अगस्त झारखण्ड के ऐतिहासिक पन्नों में दर्ज: अमर बाउरी

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने शुक्रवार को देर शाम भाजपा कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 23 अगस्त को झारखण्ड के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। सरकार के वादा खिलाफी के लिए मुख्य रूप से युवाओं के लिए रोजगार, बेरोजगारी भत्ता,, संविदा कर्मी, अनुबंधकर्मी के नियमितीकरण, जेएसएससी, जेटेट में हुए धांधलियो के खिलाफ भाजयुमो ने जन आक्रोश रैली निकाली थी जिसमें राज्य भर के लाखों युवाओं को भाग लेना था। लेकिन युवाओं के आक्रोश से डरी हुई सरकार ने पहले तो राजधानी के आसपास एवं जिलों में एक दिन पूर्व से ही भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका और उन्हें इस रैली में शामिल होने नहीं दिया। यह न सिर्फ और संवैधानिक है बल्कि युवाओं के साथ फिर से एक बार सरकार ने छलने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि संवैधानिक व्यवस्थाओं में विपक्ष का काम होता है सरकार की असफलताओं को उजागर करना। सरकार ने जो वादे किए थे वह वादा पूरा नहीं हुआ और सरकार पूरी तरह विफल रही। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से जब हमारे कार्यकर्ता इस रैली में भाग लेने के लिए आ रहे थे तो उन्हें पुलिस ने रास्ते में रोका, थानों में रोका और पूरे राज्य में ऐसी बेरिकेटिंग की गई मानो झारखंड के लोग नहीं, बल्कि दूसरे देश के लोग आ रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के निहत्थे कार्यकर्ता को जिस तरह से मोराबादी मैदान में जलियावाला बाग की तरह घेरकर पुलिस ने चारों तरफ से जो अमानवीय व्यवहार किया वह राज्य सरकार के डर को दिखाता है। राज्य सरकार ने वह सारी व्यवस्थाएं कर रखी थी जो आतंकियों के खिलाफ किया जाता है। पुलिस ने न सिर्फ जहरीले गैस बल्कि बुलेट भी चलाने का काम किया। वह भी उस वक्त जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपना संबोधन कर रहे थे। पुलिस की इस बर्बरता के कारण दर्जन से अधिक कार्यकर्ता गंभीर रुप से घायल हो गए। जहरीले गैस के कारण वैसे कार्यकर्ताओं को काफी परेशानी हुई जिन्हें दम्मा की शिकायत है। अभी भी भाजपा के कई कार्यकर्ता इलाजरत हैं

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पुलिस के रवैया की न्यायिक जांच सिटींग जज से करवाने की माँग की। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस के इस रवैया के खिलाफ शनिवार को सभी जिला के पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं प्रखंड के थानों के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राज्य सरकार का पुतला दहन करेगी।

Related posts

Jharkhand Election 2024: सिल्ली विधानसभा में बाइक रैली आयोजित

admin

झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने झामुमो से दिया इस्तीफा, 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे

admin

अन्नपूर्णा देवी ने सदर अस्पताल परिसर स्थित सखी वन स्टॉल सेंटर का किया उद्घाटन

admin

Leave a Comment