झारखण्ड राँची राजनीति

एनएचएआई के अधिकारियों संग सांसद चंद्र प्रकाश ने की बैठक, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के राँची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने रामगढ़ स्थित चुटुपालु घाटी और चास-राजगंज मुख्य मार्ग से जुड़ी कई समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया और सभी समस्याओं को त्वरित दुरुस्त करने को कहा।

वहीं चास राजगंज मार्ग तेलमोच्चो एवं कांड्रा में फुट ब्रिज का निर्माण करने और सोनारडीह रेलवे फाटक एवं कतरास गौशाला पुल के सामने रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने को लेकर बैठक में चर्चा की गई। साथ ही सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने तेलमोच्चो ब्रिज पुराना पुल का अविलंब जीर्णोंद्धार, चास से राजगंज तक लाइट ने होने की वजह से दुर्घटनाएँ हो रही हैं, इससे बचाव के लिए हर मिडयनकट में और मछियार ओवर ब्रिज से तेलमोच्चो पुल तक हाई मास्ट लाइट लगाने की बात कही।

गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि तारगा एवं भटमुरना के पास अधूरा रोड पूरा किया जाए, चास राजगंज मुख्य मार्ग में पुराना एनएच बाइपास रोड जो लोहापट्टी चंद्रपुरा को जोड़ता है, उस पर एक लोहापट्टी में मिडयन कट देने, मछियारा ओवर ब्रिज से धनबाद रोड को जोड़ने वाली सड़क का गलत तरीक़े से निर्माण हुआ है, उसे सुधारा जाए या गोलम्बर के निर्माण की आवश्यकता की जानकारी दी।

इस बैठक में मौत की घाटी कही जाने वाली चुटुपालु घाटी में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क के गलत एलाइनमेंट को ठीक करने और घाटी में खराब पड़ी सभी स्ट्रीट लाइट को अविलंब ठीक करने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने गोला से सोसो टोल प्लाजा की ओर खराब सड़क को शीघ्र मरम्मती करने व गोला से जैनामोड़ के बीच 60 किलोमीटर के अंदर दो टोल प्लाजा होने से आमजनों को हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता से मिली शिकायतों और विषय विशेषज्ञों से बातचीत के आधार पर आज अधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। शीघ्र सभी समस्याओं का निराकरण होगा। जनता की हर समस्या का समाधान हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। समस्या छोटी हो या बड़ी हम हर समस्या को दूर करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।

Related posts

श्रावण मास में भागलपुर जिले में शाकाहारी व्यंजन का लुत्फ लेंगे यात्री, आईआरसीटीसी ने लिया फैसला

admin

झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता से मिले उपायुक्त

admin

चास के चंद्र टॉकीज में जादूगर शंकर सम्राट का जादू का भव्य शो कल से प्रारम्भ

admin

Leave a Comment