रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा झारखण्ड समेत राज्यभर के विभिन्न मामलों को लेकर आयोग की सदस्य डाॅ. आशा लकड़ा द्वारा 27 अगस्त को आयोग की ओर से राँची में जमीन समेत अन्य मामलों की व 28 अगस्त को झारखण्ड के विभिन्न जिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई की जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की समीक्षा बैठक 29 व 30 अगस्त को राँची में होगी।
इस बैठक में आयोग के अध्यक्ष, तीनों सदस्य व सचिव
समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 29 अगस्त की सुबह 11 बजे आदिवासी सामाजिक संगठनों के साथ आयोग की बैठक होगी। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से राँची जिला की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें उपायुक्त, बीडीओ व सीओ सहित जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
वहीं 30 अगस्त को आयोग की ओर से झारखण्ड प्रदेश की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्य सचिव, डीजीपी कल्याण विभाग के सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।