झारखण्ड राँची

राज्यपाल ने किया दिव्य कला मेला का शुभारंभ, बोले – “यह मेला दिव्यांगजन के सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम”

विधायक नवीन जयसवाल भी थे उपस्थित

रिपोर्ट :नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्यपाल संतोष गंगवार ने गुरुवार को हरमू मैदान में आयोजित ‘दिव्य कला मेला’ के शुभारंभ समारोह के अवसर पर कहा कि दिव्यांगजन के विकास हेतू विभिन्न योजनाएं संचालित हैं, जरूरत है लोगों को इन योजनाओं के प्रति जागरूक कर उन्हें लाभान्वित करने की। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि हर्ष का विषय है कि झारखण्ड की इस पावन धरती पर ‘दिव्य कला मेला’ का आयोजन हो रहा है। यह मेला न केवल कला व शिल्प का उत्सव तथा सांस्कृतिक आयोजन है, बल्कि हमारे दिव्यांगजनों की अद्वितीय प्रतिभा, आत्मविश्वास एवं साहस का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि यह मेला दिव्यांगजन के सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

वहीं राज्यपाल संतोष गंगवार ने ‘दिव्य कला मेला’ के आयोजन हेतू उन्होंने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में आयोजित इस मेला के माध्यम से हमारे देश के दिव्यांगजन को एक ऐसा मंच प्रदान किया जा रहा है, जहाँ वे अपनी कला, शिल्प और उद्यमिता का न केवल प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि अपनी प्रतिभा से अन्य दिव्यांगजन के लिए प्रेरणा का कार्य भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में यह 18वाँ मेला है। इन मेलों के माध्यम से दिव्यांगजन अपने उत्पादों को न केवल देश भर में प्रदर्शित कर सकते हैं, बल्कि उन्हें वैश्विक बाजारों तक भी पहुँचा सकते हैं।

राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकलांग शब्द के बदले दिव्यांग जैसे सम्मानजनक शब्द को अपनाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा दिव्यांगजन के उत्थान के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा गया कि दिव्यांगजन में किसी भी प्रकार की प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। है। वे समाज के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं, चाहे वह कला हो, शिक्षा हो, खेल हो या उद्यमिता। उन्होंने कहा कि कल से पेरिस में पैरालंपिक आरंभ हुआ है। पूर्ण विश्वास है कि हमारे खिलाड़ीगण अपनी प्रतिभा का पूरा परिचय देते हुए देश के लिए अधिक-से-अधिक पदक हासिल करेंगे।

इस कार्यक्रम को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार एवं झारखण्ड विधानसभा सदस्य नवीन जयसवाल ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विभिन्न दिव्यांग लाभुकों के मध्य रोजगार हेतू ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। साथ ही इस अवसर पर लाभुकों को मोटराज्ड ट्राई साइकिल एवं कान का मशीन भी प्रदान किया गया। उनके द्वारा वहाँ लगे विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया गया।

Related posts

“राँची में हुआ जनहित सर्वोच्च सम्मान 2023 का भव्य आयोजन”

admin

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो ने ग्रामीण RYLA 2024 का सफल आयोजन किया

admin

सद्गुरु सदाफलदेव आदर्श गौशाला चास में गौपाष्टमी महोत्सव के भव्य आयोजन के साथ साथ रक्तदान कार्यक्रम संपन्न बोकारो। 

admin

Leave a Comment