रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड के अंचल कार्यालय के कम्प्युटर ऑपरेटर व कार्यालय के सुरक्षा कर्मी ने दिव्यांग पत्रकार के साथ बदतमीजी करने का मामला प्रकाश मे आया है । मामले को लेकर पत्रकारों मे काफ़ी आक्रोश व्याप्त हैं, इसको लेकर पत्रकार पत्रकार संघ के प्रशांत कुमार अम्बष्ट ने संज्ञान लेते हुए कहा कि दिब्यांग पत्रकार का अपनी शैक्षणिक वर्ष के लिये आवासीय, जाति प्रमाण पत्र की निर्गत के लिये कम्प्युटर ऑपरेटर के पास गया और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने के बाद अधिक थकावट महसुस होने पर कुर्सी पर बैठ गया, कम्प्युटर ऑपरेटर अहमद रजा ने कुर्सी से हटने को कहा बावजूद भी नही हटने पर उसने सुरक्षा कर्मि खगेन्द्र को बुलाकर जबरन हाथ पकड़ कर दिब्यांग पत्रकार को बाहर निकालने का कार्य किया है । जो काफ़ी निंदनीय कार्य है, पत्रकारों ने कहा है की मामले को लेकर बेरमो एसडीएम से मुलाकात कर उक्त कर्मियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगें, मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नागेश्वर कुमार, सुभाष कटियार, राज कुमार, बॉबी राज संजय कुमार रवानी, विजय साव, प्रवीण कुमार, अमिताभ सिन्हा, सुभाष कुमार, आदि उपस्थित थे