झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी-6 में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को किया याद


बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में भारतीय हॉकी के खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को याद किया गया । मेजर ध्यान चंद भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे । भारत एवं विश्व हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती है । मेजर ध्यानचंद तीन बार ओलंपिक के स्वर्ण पदक जीतने वाली हॉकी टीम के सदस्य रहे । संपूर्ण भारतवर्ष में उनके जन्म तिथि को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

उन्हें हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है । उनका जन्म 29 अगस्त 1905 ई को इलाहाबाद में हुआ था ।1956 ईस्वी में उन्हें पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया । मेजर ध्यानचंद को सतत साधना, अभ्यास, लग्न, संघर्ष और संकल्प के सहारे उन्हें यह प्रतिष्ठा मिली । विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अनुराधा सिंह ने कहा कि हमें उनके जीवनी से अच्छाइयों को ग्रहण करना चाहिए । विद्यार्थियों को खेल कूद में अवश्य ही भाग लेना चाहिए । मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर थे, वे बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि व खेल में अभिरुचि रखने वाले छात्र थे । अतः खेलना कूदना अत्यंत ही आवश्यक है । इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे ।

Related posts

हजारीबाग जिले में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो पलटने से चार की मौत, तीन घायल

admin

कोल इंडिया के सीवीओ ने किया सीएमपीडीआई का दौरा

admin

राँची : मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मिली मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की

admin

Leave a Comment