खेल झारखण्ड बोकारो

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों का सम्मान गर्व का पल : दास

MGM स्कूल में जिला ओलम्पिक संघ के द्वारा “संवाद व सम्मान समारोह” आयोजित

बोकारो (ख़बर आजतक) : हॉकी के जादूगर दिवंगत मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन पर पूरे भारत देश में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। इस पावन दिवस पर बोकारो जिला ओलम्पिक संघ के द्वारा खिलाड़ियों को दिया गया सम्मान गर्व का पल है। उक्त बातें बैंक एण्ड इंश्योरेन्स स्पोर्टस कल्चरल ऑरगेनाइजेशन (बिसको) के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धेश नारायण दास ने बतौर मुख्य अतिथि गुरुवार को एमजीएम हायर सेकेन्ड्री स्कुल में जिला ओलम्पिक संघ के द्वारा आयोजित “संवाद व सम्मान समारोह” में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्राचार्य फादर जोशी वर्गिस ने कहा राष्ट्रीय खेल दिवस खिलाड़ियों के लिए मेजर ध्यानचंद जी के आदर्शों को आत्मसात करने का दिन है। इसे उत्सव का रुप देकर जिला ओलम्पिक संघ के पदाधिकारियों ने अनुकरणीय कार्य किया है। संवाद के तहत उपस्थित जिला ओलम्पिक संघ एवं जिले में संचालित मान्यता प्राप्त विविध खेल संघो के पदाधिकारियों ने जिले में खेल के विकास के संकल्प को दुहराते हुए आने वाले दिनो में बोकारो जिला का नाम खेल के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने पर बल दिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम जुनियर वर्ल्ड कप कबड्डी विजेता व प्रो कबड्डी स्टार बंगाल वारियर्स के खिलाड़ी सागर कुमार को मुख्य अतिथि ने सम्मानित कर सम्मान्न समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विविध खेलों के अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक प्राप्त कुल 28 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता बोकारो जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह एवं संचालन महासचिव गोपाल ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में राम लखन मिस्त्री, राजेश्वर सिंह, डॉ. सी. के. ठाकुर, सुनीत मल्लिक, धर्मवीर सिंह, संजीव कुमार, सुचेता चर्जी, मुकेश कुमार सिंह, एंजेला सिंह, अजय सिंह, नवनीत सोनू, पवन सिंह, अरुण कुमार, शेख निजामुद्दीन, प्रणय कुमार, रणविजय ओझा आदि शामिल हुए।

इन 28 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

सागर कुमार, लकी कुमारी, आशा किरण बारला, दीपक टोप्पो,गणेश वेंकेटेश,विकास कुमार सोनी,गोल्डी मिश्रा,आरती कुमारी, चित्तरंजन टुडू,दीपक कुमार,यवना यादव,साक्षी श्रीवास्तव,जेवा नाज, तृप्ती झा,एंजेल रानी,हर्षित कुमार, राजवीर सिंह,तिशा कुमारी,मयंक शेखर,रिशिता राज,शिवानी कुमारी,मिस्टी कुमारी,गीता कुमारी,सारा परवीन,पूजा कुमारी,रेयांस प्रकाश, युवा यश व रिधवी को सम्मानित किया.

Related posts

बोकारो : ईएसएल प्रोजेक्ट वेदांता आस विद्यालय के अंतर्गत युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया

admin

132वीं जयंती पर याद किए गए डॉ भीमराव अंबेडकर

admin

परिवार नियोजन कार्यक्रम के संदर्भ में मंत्री बन्ना गुप्ता ने की वर्चुवल बैठक

admin

Leave a Comment