Uncategorized अपराध झारखण्ड धनबाद

धनबाद : तालाब में मिला महिला का कटा हुआ सिर, धड़ की खोज में जुटी पुलिस

धनबाद (ख़बर आजतक) : धनबाद शहर के भूली ओपी क्षेत्र अंतर्गत पांडरपाला इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के तालाब से एक महिला का कटा हुआ सिर पुलिस ने बरामद किया है. सिर के कान में एक बालि भी है. बैंक मोड़ और भूली ओपी की पुलिस सिर को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.


पुलिस के मुताबिक, अभी तालाब से सिर्फ महिला का सिर मिला है और धड़ की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी महिला की पहचान अभी तक नहीं की है. हालांकि पूछताछ में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. कुछ लोग जादू टोना को लेकर नरबलि की आशंका जता रहे हैं. सही मामला क्या है, यह जांच और महिला की पहचान होने के बाद ही पता चल पाएगा.

कटे सिर की शिनाख्त नहीं हो पायी है. एसएनएमएमसीएच के मॉर्चरी में कटे सिर को रखा गया है. अब कोर्ट के निर्देश पर कटे सिर का बोन पोस्टमार्टम होगा. सोमवार को पुलिस कोर्ट से कटे सिर का बोन पोस्टमार्टम कराने की अनुमति मांग सकती है.

जांच में जुटी पुलिस

बैंकमोड़ थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. कटे सिर के धड़ की तलाश की जा रही है. पुलिस की टीम आस-पास के इलाकों में लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. हाल के दिनों में घर से लापता हुई महिलाओं की जानकारी भी इकट्ठा की जा रही है.


Related posts

जनता के विश्वास और उम्मीद को जीतना हमारा लक्ष्य : जितेन्द्र सिंह

admin

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में मांगा वोट

admin

भारतीय छात्र को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रताड़ित करने तथा भेदभाव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण: डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ल

admin

Leave a Comment