झारखण्ड राँची राजनीति

शिवराज ने चंपाई के भाजपा में आने पर दी प्रतिक्रिया, बोले – चंपाई सच में झारखण्ड के टाइगर

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय मंत्री एवं झारखण्ड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की भाजपा में आने पर फिर एक बार प्रतिक्रिया दी। शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में अपने लोकसभा क्षेत्र विदिशा के दौरे पर हैं।

उन्होने कहा कि चंपाई सोरेन सच में झारखण्ड के टाइगर हैं आंदोलन की भट्टी में तप के निकले ऐसे नेता इन्होंने झामुमो को खड़ा किया और अलग झारखंड बनने में भी उनकी उल्लेखनीय भूमिका है। जनता में उनका आदर है वो झारखंड को बचाने के लिए भाजपा में आए हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस ढंग से विदेशी घुसपैठ के कारण झारखंड तबाह और बर्बाद हो रहा है, बेटियों से शादी करके उनके नाम पर जमीने खरीदी जा रही हैं वो चिंतित हैं जिस ढंग से नोटों के पहाड़ बरामद हो रहे हैं भ्रष्टाचार चरम पर है उससे वो चिंतित हैं।

उन्होने कहा और जिस ढंग से उन्हें अपमानित किया गया मुख्यमंत्री होते हुए भी नियुक्ति पत्र नहीं बाँटने दिए, कार्यक्रम नहीं करने दिए क्योंकि झामुमो अब पति-पत्नी की पार्टी बन कर रह गई है।

उन्होने कहा कि इसलिए उन्होंने झारखण्ड को बचाने के लिए भाजपा का दामन थामा है। ठगबंधन की सरकार जाना अब तय है भारतीय जनता पार्टी अब सरकार बनाएगी।

बिल्कुल कुछ भी नहीं वो बहुत बड़े नेता है और मेरे मन में उनके लिए आदर और बढ़ गया उनकी कोई शर्त नहीं है।

Related posts

आसनसोल रेल मंडल में स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया

admin

CJI पर टिप्पणी और दलित IPS पूरन कुमार की आत्महत्या पर देशभर में आक्रोश, बोकारो में कैंडल मार्च

admin

न्यूज़ 11 के पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद के पिता का इलाज के दौरान निधन,लोगों ने जताया शोक

admin

Leave a Comment