बोकारो (ख़बर आजतक) : जैनामोड़ से गोला सड़क बना रही NG प्रोजेक्ट कंपनी के डोजर और रोलर को देर रात जरीडीह थाना क्षेत्र के कोचागोडा के पास पीएलएफआई के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया. पीएलएफआई केंद्रीय संगठन यादव जी के नाम पर कई पोस्टर भी मौके पर छोड़ गया है. जिसमें 5 करोड रुपए नहीं देने पर काम करने की मनाही की गई है. अगर बिना राशि दिए काम किया जाता है तो जान माल सहित अन्य सामानों की क्षति की भी बात कही गई है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्ट को जब्त कर लिया है जबकि देर रात फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया है.
24 अगस्त को PLFI ने पोस्टर साटकर मांगी थी लेवी
देर रात को ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग को बुझा दिया. 24 अगस्त को भी पीएलएफआई ने पोस्टर साटकर 5 करोड़ रुपये की लेवी मांगी थी. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद कंपनी के मजदूरों और स्थानीय लोगों में दहशत है. थाने से महज डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.