झारखण्ड राँची राजनीति

आजसू हमेशा युवाओं के साथ खड़ी रही है: सुदेश महतो

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के काँके रोड स्थित आवास में सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के इटकी ब्लॉक‌ के सैकड़ों युवाओं ने आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के समक्ष उनके नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए।

इस अवसर पर सुदेश कुमार महतो ने युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले पाँच सालों में राज्य सरकार की गलत विकास विरोधी नीतियों के चलते झारखंड में विकास की रफ्तार थम गई है। इससे पुनः पटरी पर लाने और गति बढ़ाने के लिए युवाओं की भागीदारी और सहयोग अनिवार्य है।

हमें खुशी है कि हमारे युवा साथी आगे आ रहे हैं और अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा युवाओं के साथ खड़ी रही है और उनके अधिकारों की लड़ाई में निरंतर सहयोग करती रहेगी।

इस अवसर पर मनजीत प्रसाद, अंकित प्रसाद, देव कुमार, हिमांशु राज, पवन यादव, कृष्णा कुमार, भोला कुमार, राजू कुमार आदि ने सदस्यता ग्रहण की।

Related posts

दून पब्लिक स्कूल में बुशिकान कप कराटे का हुआ समापन

admin

बदले गये राज्य के 91 अंचल के CO, प्रवीण कुमा बने कसमार व मो. आफताब आलम गोमिया के अंचलाधिकारी

admin

राँची को मिली 558 करोड़ की सौगात, रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन 3 जुलाई को

admin

Leave a Comment