झारखण्ड राँची राजनीति

युवा आजसू का झारखण्ड नवनिर्माण सभा 8 सितंबर को प्रभात तारा मैदान में

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): युवा आजसू के प्रदेश संयोजक अमित कुमार ने आजसू कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आजसू के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के नेतृत्व और राज्य के युवाओं के साथ से हम नए झारखंड का निर्माण करेंगे। आजसू द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा आजसू रविवार को धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में झारखण्ड नवनिर्माण संकल्प सभा का आयोजन करेगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में सरकार के क्रियाकलापों से प्रदेश भर के आक्रोशित युवा शामिल होंगे और सरकार की वादाख़िलाफियों को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे।

इस प्रेसवार्ता में अखिल झारखण्ड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा एवं ज्योत्सना केरकेट्टा भी उपस्थित थे।

इस प्रेस को संबोधित करते हुए अमित कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को सुनहरे भविष्य के झूठे सपने दिखाकर सत्ता हासिल की है। आज पाँच साल बीत जाने के बाद भी युवाओं के हित के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। राज्य में लाखों सरकारी पद रिक्त पड़े हैं लेकिन सरकार ने इन्हें भरने पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। युवाओं के अंदर आज सरकार के खिलाफ आक्रोश है। इस कार्यक्रम के तैयारियाँ तेजी से चल रही है। युवा आजसू और अखिल झारखण्ड छात्र संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।

बॉयोडाटा संग्रह अभियान में एक लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं ने जमा किया अपना बॉयोडाटा: अमित कुमार

वहीं अमित कुमार ने बताया कि राज्य के बेरोजगार युवाओं का डेटा इकट्ठा करने के उद्देश्य से युवा आजसू द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे बॉयोडाटा संग्रह अभियान को युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आज भी यह अभियान राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर्स, हॉस्टल्स लॉज के साथ साथ घर घर तक चलाया गया। युवाओं के समर्थन का ही नतीजा है कि अभी तक एक लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं ने अपना डेटा ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से जमा कर दिया है। यह अभियान 7 सितंबर तक चलाया जाएगा। 7 सितंबर तक जमा हुए बेरोजगार युवाओं के डेटा को हम 8 तारीख को होने वाले झारखण्ड नवनिर्माण संकल्प सभा में राज्य सरकार के समक्ष पेश करेंगे ताकि उन्हें यह समझ में आ पाए कि उन्होंने राज्य के युवाओं के भविष्य को किस तरह संकट में डाल दिया है। वैसे युवा जिन्होंने अभी तक अपना बॉयोडाटा जमा नहीं किया है उन सभी बेरोजगार युवाओं से आग्रह करते हैं कि इस अभियान से ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से जुड़कर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

Related posts

अजय नाथ शाहदेव ने हटिया विधानसभा क्षेत्र में दिखाई ताकत, दिनभर जुटे रहे समर्थक

admin

महिला और उसकी नाबालिग बेटी को जूते की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया, मामला दर्ज

admin

बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए कटिबद्ध एवं संकल्पित है संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी : विजय शंकर

admin

Leave a Comment